4 April 2024
By: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. कंपनी ने आज अपनी नई SUV का टीजर जारी किया है.
महिंद्रा ने अपनी इस नई एसयूवी को Mahindra XUV 3XO नाम दिया है. ये एसयूवी मूल रूप से XUV300 का ही फेसलिफ्ट मॉडल है, जिसे आगामी 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
XUV 3XO का टीजर पहली बार जारी किया गया है, इस वीडियो में देखकर पता चलता है कि फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
एसयूवी के पिछले हिस्से को भी बिल्कुल नए तरह से डिज़ाइन किया गया है. इसमें C-शेप एलईडी टेल लैंप दिया गया है जो कि एसयूवी के पिछले हिस्से को पूरी चौड़ाई तक कनेक्ट करता है.
इस एसयूवी को स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिया गया है. इसमें नए डिज़ाइन का ड्रॉप-डाउन LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, ट्रांएगुलर इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन और नया हेडलैंप दिया गया है.
इसके अलावा XUV 3XO में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील के साथ क्लैडिंग और साइड पैनल्स को भी नया लुक दिया गया है. इसमें एंगुलर रियर विंडशील्ड भी देखने को मिलता है.
कंपनी इसके केबिन को भी प्रीमियम ट्च देगी, इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड, 10.25 का बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम और सराउंड साउंड स्पीकर्स दिए जाने की उम्मीद है.
जहां तक पावरट्रेन की बात है तो संभव है कि कंपनी इसमें कोई बदलाव न करे. इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.