21 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में लॉन्च हुए XUV 3XO REVX वेरिएंट में डॉल्बी एटमॉस फीचर को शामिल किया है.
Photo: auto.mahindra.com
इस फीचर के साथ, XUV 3XO दुनिया की पहली SUV बन गई है जिसमें यह साउंड सिस्टम 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत में उपलब्ध है.
Photo: auto.mahindra.com
बता दें कि डॉल्बी एटमॉस मूल रूप से सिनेमा के लिए डेवलप किया गया था और यह आम म्यूजिक सिस्टम से कहीं आगे है.
Photo: AI-generated
इसे सबसे पहले BE 6 और XEV 9e ऑल-इलेक्ट्रिक SUVs में पेश किया गया था, और उसके बाद Thar ROXX में भी ये सुविधा मिलती है. लेकिन ये कारें काफी महंगी हैं.
Photo: auto.mahindra.com
महिंद्रा का कहना है कि डॉल्बी एटमॉस XUV 3XO के REVX A, AX5L, AX7 और AX7L वेरिएंट में 6-स्पीकर लेआउट के साथ सितंबर से उपलब्ध होगा.
Photo: auto.mahindra.com
महिंद्रा XUV 3XO की बात करें तो इसे विशेष रूप से इसके अनोखे केबिन आर्किटेक्चर के अनुरूप और एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरिएंस के लिए ट्यून किया गया है.
Photo: auto.mahindra.com
रेंज के टॉप मॉडल AX7L वेरिएंट में बेहतर बेस के लिए 6-स्पीकर सेटअप के अलावा एक अतिरिक्त सबवूफर भी दिया गया है.
Photo: auto.mahindra.com
कार के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को पहले से ही गाना स्ट्रीमिंग के साथ इंटिग्रेट किया गया है. अब यात्री कार में डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक का भी आनंद ले सकेंगे
Photo: auto.mahindra.com
बता दें कि, XUV 3XO RevX को कंपनी ने इस साल जुलाई में लॉन्च किया था. ये नया वेरिएंट केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन में ही आता है, इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है.
Photo: auto.mahindra.com
इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का (mStallion TCMPFi) पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 82 kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: auto.mahindra.com
इस वेरिएंट में बतौर स्टैंडर्ड 35 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. जिनमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल (HHC) के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) सभी पहियों में 4 डिस्क ब्रेक शामिल हैं.
Video: Insta/@mahindraxuv3xo