Thar Electric जैसा लुक... मस्कुलर डिजाइन! महिंद्रा ला रहा है Vision T

1 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके अपनी नए कॉन्सेप्ट व्हीकल को 'Vision T' को पेश करने जा रहा है. कंपनी ने इस नए एसयूवी का एक टीजर भी जारी किया है.

Vision T

टीजर वीडियो में इस कॉन्सेप्ट कार की हल्की सी झलक देखने को मिल रही है. जो काफी हद तक 2023 में शोकेस किए गए थार इलेक्ट्रिक (Thar E) जैसी लग रही है.

कैसा है कॉन्सेप्ट

आगामी 15 अगस्त को मुंबई में आयोजित होने वाले कंपनी के फ्रीडम एनयू (Freedom_NU) इवेंट के दौरान इस कॉन्सेप्ट व्हीकल से पर्दा उठाया जाएगा.

मुंबई में पेश होगी SUV

बताया जा रहा है कि, कंपनी इस भव्य इवेंट के दौरान अपने नए व्हीकल प्लेटफॉर्म के साथ-साथ कुछ नए प्रोजेक्ट्स को भी शोकेस कर सकती है.

अन्य प्रोजेक्ट से भी उठेगा पर्दा

Vision.T कॉन्सेप्ट, जिसे एक आकर्षक सिल्हूट के साथ टीज़ किया गया है, Thar.e कॉन्सेप्ट की मज़बूत, बॉक्सी डिज़ाइन लैंग्वेज पर बेस्ड लग रही है.

अन्य प्रोजेक्ट से भी उठेगा पर्दा

टीज़र से पता चलता है कि यह थार का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है, जो प्रोडक्शन मॉडल के काफी करीब है. संभावना है कि कंपनी इसे नए प्लेटफ़ॉर्म “Nu” पर तैयार करे.

नए प्लेटफ़ॉर्म “Nu” पर तैयार

हालांकि Vision T के स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. लेकिन टीज़र इमेज में इसका अपराइट और मस्कुलर स्टांस देखने को मिलता है.

अपराइट और मस्कुलर स्टांस

बता दें कि, थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को कंपनी ने 15 अगस्त, 2023 को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में महिंद्रा के फ्यूचरस्केप इवेंट के दौरान किया था.

थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट

अब दो साल के बाद इस कॉन्सेप्ट को बिल्कुल नए अवतार में पेश करने की तैयारी हो रही है. Vision.T से जुड़े अन्य डिटेल्स इवेंट के समय शेयर किए जाएंगे.

Vision.T होगा ख़ास