मस्कुलर लुक... स्मार्ट केबिन! दिल जीत लेगी Mahindra Vision S एसयूवी

22 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा ने हाल ही में एक भव्य इवेंट के दौरान अपने 4 नए कॉन्सेप्ट मॉडलों को शोकेस किया था. जिसमें 'Vision S' कॉन्सेट भी शामिल है. 

Mahindra Vision Concept

Photo: ITG

बताया जा रहा है कि, महिंद्रा का ये 'Vision S' कॉन्सेप्ट आने वाले समय में स्कॉर्पियो फैमिली को ज्वाइन कर सकता है. यानी स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल इस बेस्ड होगा.

हो सकती है अगली Scorpio!

Photo: Screengrab

महिंद्रा विज़न एस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने बॉक्सी शेप दिया है, जिसकी बॉडी पर स्ट्रेट लाइंस दी गई हैं. आगे की तरफ ट्विन पीक्स लोगो (Logo) के दोनों ओर 3 वर्टिकल एलईडी लाइटें लगी हैं.

बॉक्सी शेप

Photo: Screengrab

ये LED लाइट्स उल्टे L-शेप की हेडलाइट्स के बीच एक पुल का काम करती हैं. नीचे बंपर में एक रडार यूनिट और पार्किंग सेंसर लगे हुए हैं. 

रडार यूनिट और पार्किंग सेंसर

Photo: Auto.mahindra.com

दिलचस्प बात यह है कि पिक्सेल शेप के फॉग लैंप हुंडई नेक्सो के फॉग लैंप से काफी मिलते-जुलते हैं. बोनट पर लिम्ब राइज़र और रूफ-माउंटेड लाइट्स भी देखने को मिलती हैं.

रूफ-माउंटेड लाइट्स

Photo: Screengrab

इसका ऊँचा स्टांस इसके ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी को दर्शाता है, जिसमें दरवाज़ों के नीचे और व्हील आर्च पर मोटी क्लैडिंग दी गई है. 

ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी

Photo: Screengrab

19 इंच के व्हील पर दौड़ने वाली इस SUV के पीछे रेड कैलिपर्स दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. संभव है कि प्रोडक्शन मॉडल में इसमें कुछ बदलाव किए जाएं.

19 इंच के व्हील

Photo: Auto.mahindra.com

महिंद्रा विज़न एस डिस्क ब्रेक से लैस है, इसके कर्ब की तरफ़ एक रूफ लैडर और दाईं ओर एक जेरी कैन भी दिया गया है. 

रूफ लैडर

Photo: Auto.mahindra.com

पारंपरिक ORVMs की जगह कैमरे, साइड स्टेप्स और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल भी दिखाई दे रहे हैं.

ORVMs की जगह कैमरे

Photo: Auto.mahindra.com

Vision S का इंटीरियर भी बेहद शानदार है. इसे पूरी तरह नया डिजाइन किया गया है, जैसा महिंद्रा की किसी और गाड़ी में अब तक नहीं देखा गया.

शानदार है केबिन

Photo: Screengrab

इसका सबसे बड़ा आकर्षण है कि इसमें इस्तेमाल के लिए काफी सारे फिजिकल बटन और स्विच दिए गए हैं, ताकि आसानी से कंट्रोल किया जा सके.

ढ़ेर सारे फिजिकल बटन

Photo: Screengrab

साथ ही इसमें दो बड़े डिजिटल स्क्रीन भी मिलते हैं, जो आज के टेक्नोलॉजी वाले दौर की जरूरतों को पूरा करते हैं.

2 डिजिटल स्क्रीन

Photo: Screengrab

डैशबोर्ड को लेयर्ड स्टाइल में डिजाइन किया गया है. इसके साथ लगे यूनिक डिजाइन वाले AC वेंट्स स्क्रीन के साथ काफी अच्छे लगते हैं. 

यूनिक डिजाइन वाले AC वेंट्स

Photo: Screengrab

पैसेंजर साइड पर दिखने वाले स्ट्रैप्स शायद प्रोडक्शन वर्जन में हटा दिए जाएं, लेकिन कुल मिलाकर इंटीरियर प्रीमियम और टेक-फ्रेंडली नज़र आ रहा है.

टेक-फ्रेंडली इंटीरियर

Photo: Screengrab

यह एसयूवी Hyundai Venue और Tata Nexon जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी, लेकिन इसमें बाकी सब-4 मीटर एसयूवी की तुलना में ज्यादा रग्ड (मजबूत और दमदार) लुक मिलता है. 

इनसे है मुकाबला

Photo: X/@Mahindra_Auto

वीडियो में देखें Vision S

Video: X/@Mahindra_Auto