14 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
कल यानी 15 अगस्त को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. देश का ऑटो सेक्टर भी इस बार के राष्ट्रीय पर्व को ख़ास बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इस बार इंडिपेंडेंस-डे के मौके पर भारतीय बाजार में एक ही दिन में 3 गाड़ियों को लॉन्च किया जाएगा. जिसमें एक बहुप्रतीक्षित एसयूवी और दो मोटरसाइकिल शामिल हैं.
दिलचस्प ये है कि, इन बाइक्स में एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी है. वहीं ब्रिटिश ब्रांड बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी लिमिटेड (BSA) भी इंडिया में एंट्री के लिए तैयार है.
तो आप भी अपनी तैयारी कर लीजिए. आइये देखते हैं कल लॉन्च होने वाली उन कार बाइक्स की एक लिस्ट-
महिंद्रा अपनी नई Thar Roxx यानी पांच दरवाजों वाली थार को लॉन्च करेगा. इस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया जाएगा. इसे 14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.
नई थार रॉक्स साइज में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी है. इसमें ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा सहित कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया जाएगा.
ब्रिटिश ब्रांड BSA कल इंडिया में अपने पहले मॉडल के तौर पर Goldstar 650 को लॉन्च करेगा. बाजार में इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड से है.
213 किग्रा वजन वाली गोल्डस्टार में कंपनी 650 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दे रही है. जो 45Hp की पावर जेनरेट करता है.
स्कूटर्स की लंबी रेंज के बाद कल ओला इलेक्ट्रिक अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करेगा. इससे पहले कंपनी कॉन्सेप्ट के तौर पर 4 मॉडलों को दिखा चुकी है.
हाल ही में इसका एक टीजर भी जारी किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि ये एक एंट्री लेवल बाइक होगी जिसे बज़ट बायर्स को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा.