फॉरेस्ट ग्रीन कलर... धांसू फीचर्स! लॉन्च हुआ THAR का नया अवतार

21 May 2024

By: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने लाइफस्टाइल एसयूवी Mahindra THAR को एक अपडेट दिया है.

कंपनी ने THAR को नए डीप फॉरेस्ट ग्रीन कलर के साथ बाजार में उतारा है. ये नया कलर थार के AX (O) और LX दोनों ट्रिम में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

बता दें कि, ये कलर पहले से ही कंपनी के अन्य एसयूवी मॉडलों जैसे स्कॉर्पियो-एन और हाल ही में लॉन्च की गई XUV 3XO के लिए उपलब्ध था.

Mahindra THAR अब कुल 6 रंगों में उपलब्ध है. जिसमें रेड रेज, डीप ग्रे, स्टील्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, डीप फॉरेस्ट (नया) और डेजर्ट फ्यूरी (केवल अर्थ एडिशन में) शामिल हैं.

कंपनी ने थार में इस नए रंग को शामिल किए जाने के अलावा इस एसयूवी में अन्य कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की ही तरह 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है.

Thar का रियल व्हील ड्राइव (RWD) वर्जन 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी आता है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

फीचर्स के तौर पर Mahindra THAR में 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट और डुअल एयरबैग मिलते हैं.

Mahindra Thar कुल दो ट्रिम AX (O) और LX में आता है. इसकी कीमत 11.35 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.