19 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
ऑफरोडिंग एसयूवी के तौर पर जो शोहरत और मुकाम Mahindra Thar को हासिल है वो देश के अन्य किसी भी दूसरे मॉडल के लिए काफी मुश्किल है.
लेकिन तमाम लोकप्रियता के बावजूद भी महिंद्रा थार कुछ पोटेंशियल खरीदारों की पहुंच से दूर है और इसका कारण है कि, ये फिलहाल 3-डोर वर्जन में ही उपलब्ध है.
इस बीच महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया है, अब तक इस एसयूवी के तकरीबन 70 हजार यूनिट्स का ऑर्डर पेंडिंग था.
लेकिन हाल ही में महिंद्रा ने थार के प्रोडक्शन को बढ़ाया है, जिससे इसके वेटिंग पीरियड को कम करने में ख़ासी मदद मिली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Mahindra THAR के रियर व्हील ड्राइव (RWD) डीजल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड लगभग 10-11 महीनों का है, जो कि बीते अक्टूबर में 15-16 महीनो का था.
वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को तकरीबन 5-6 महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है.
Thar 4x2 यानी कि रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 11.25 लाख रुपये से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये तक जाती है.
Thar 4x4 का वेटिंग पीरियड भी घटकर 2-3 महीनों तक आ पहुंचा है, जो कि पहले 5-6 महीने था. इसकी कीमत 14.30 लाख से लेकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है.
Mahindra Thar के 5-डोर वर्जन के लॉन्च को लेकर गाहें-बगाहें चर्चाए होती रही हैं, लेकिन अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है.
देश के अलग-अलग हिस्सो में इसके फाइव डोर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. कंपनी इसे इसी साल बाजार में लॉन्च करेगी.