Thar Roxx White amp

आज बुक की Thar Roxx तो कब मिलेगी डिलीवरी! वेटिंग पीरियड जान उड़ जाएंगे होश

AT SVG latest 1

29 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख SUV वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी नई एसयूवी Thar Roxx को लॉन्च था.

Thar Roxx Colour

Thar Roxx Colour

Thar Roxx a 3

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस नई फाइव-डोर थार को कंपनी ने 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा है.

Thar

बुकिंग शुरू होते ही इसे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. महज 1 घंटे के भीतर थार रॉक्स के तकरीबन 1.76 लाख यूनिट्स बुक कर लिए गए.

shera thar roxx amp

Thar Roxx की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है जिसका नतीजा है कि इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनु़सार यदि आप आज इस एसयूवी को बुक करवाते हैं तो इसके कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स की डिलीवरी मई-2026 तक मिलने की उम्मीद है.

Thar Roxx-a 1

Thar Roxx-a 1

Thar d 2

हालांकि थार रॉक्स के अलग-अलग वेरिएंटस के लिए उनकी डिलीवरी टाइमलाइन भी भिन्न हैं. ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर डिलीवरी AX5, AX7L और MX5 वेरिएंट की की जा रही हैं.

Thar d 2

वहीं इन वेरिएंट्स के कुछ ग्राहकों को इस साल के अंत तक का डिलीवरी टाइमलाइन दिया गया है. दूसरी ओर 4WD (आइवरी) वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 2025 के मध्य तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

thar brow

जिन्होनें मोचा ब्राउन इंटीरियर के साथ 4WD और 2WD के टॉप वेरिएंट बुक किए हैं. विशेष रूप से ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ, उन्हें 2025 के मध्य की डिलीवरी टाइमलाइन दी गई है.

Mahindra Thar Roxx dash amp

इसके अलावा इस इन वेरिएंट्स के लिए कुछ ग्राहकों को 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड बताया गया है. यानी उन्हें 2026 में इस कार की डिलीवरी मिलेगी.