13 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित मॉडल Thar ROXX को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी.
पिछले कुछ दिनों से कंपनी लगातार थार 5-डोर के तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जारी कर रही है. 15 अगस्त को इसके कीमतों के खुलासे के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू की जाएगी.
हालांकि लॉन्च से पहले ही Thar ROXX से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आ चुकी हैं. ये मौजूदा थ्री-डोर मॉडल की तुलना में बड़ी होगी जिससे केबिन में बेहतर स्पेस मिलेगा.
ये एसयूवी कई अलग-अलग रंगों में पेश की जाएगी. जिसमें व्हाइट और ब्लैक कलर की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इसमें नए ब्लैक व्हील आर्क क्लैडिंग और नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील दिया जाएगा.
नई महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर के अलावा पैनोरमिक सनरूफ के साथ आ रही है. इसके अलावा कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे थ्री-डोर मॉडल से अलग करेंगे.
Thar Roxx का व्हीलबेस बढ़ाया गया है. इसके केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा.
इसके मिड लेवल वेरिएंट में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है. इसके अलावा एक मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) भी मिलेगा.
इसमें थ्री-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो XUV700 से लिया गया है. इससे केबिन को थोड़ा प्रीमियम फील देने की कोशिश की गई है.
थार रॉक्स में हर्मन कॉर्डन के स्पीकर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, थ्री-प्वाइंटेड सीटबेल्ट, सेंटर आर्मरेस्ट, पिछली सीट के लिए AC वेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 6 एयरैबग, 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.
Thar Roxx को तीन इंजन विकल्पों में पेश किया जा सकता है. जिसमें 2.2 लीटर एमहॉक डीजल, 2.0 लीटर एस्टॉलिन पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं.
हालांकि लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि इस एसयूवी को 14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है.