आ रहा है Thar Roxx का बोल्ड-ब्लैक अवतार, जॉन अब्राहम के साथ टीजर आउट

12 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी मशहूर एसयूवी स्कॉर्पियो एन का नया कार्बन एडिशन लॉन्च किया था. अब कंपनी ब्लैक वर्जन एसयूवी लाइन-अप को विस्तार देने जा रही है.

ख़बर है कि कंपनी अपनी नई Thar Roxx एसयूवी के ब्लैक एडिशन को बाजार में उतारने की तैयारी में है. हाल ही में इसका एक टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है.

इस टीजर वीडियो में महिंद्रा के चीफ डिज़ाइनर और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम फेवरेट कलर पर चर्चा कर रहे हैं. जिससे साफ हो रहा है कि थार रॉक्स का ब्लैक एडिशन पेश किया जाएगा.

कंपनी द्वारा इस पोस्ट में कहा गया है कि, "जब किसी खास व्यक्ति के लिए थार रॉक्स की बात आती है, तो उत्सुकता की कोई सीमा नहीं होती. उल्टी गिनती शुरू हो जाती है."

महिंद्रा थार रॉक्स के ऑल-ब्लैक वर्जन को संभवतः कार्बन एडिशन या एबोनी एडिशन जैसा नया एडिशन नाम दिया जा सकता है.

जिसका इस्तेमाल क्रमशः स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 के लिए किया गया है. इसके अलावा, इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक इंटीरियर के साथ ऑल ब्लैक एलिमेंट्स होने की उम्मीद है. 

संभावना है कि यह एसयूवी के टॉप-स्पेक ट्रिम्स पर बेस्ड होगा, जिसके सभी एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं. 

इस एसयूवी में 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन या 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया जा सकता है. जो मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 4X4 सिस्टम के साथ पेश की जाएगी.

वर्तमान में, महिंद्रा थार रॉक्स 6 ट्रिम स्तरों में बेची जाती है. इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और टॉप वेरिएंट की कीमत 23.09 लाख रुपये है.

नए ब्लैक-ट्रीटमेंट के साथ थार रॉक्स को अपडेट किए जाने के बाद इस एसयूवी की कीमतों में थोड़ी वृद्धि देखी जा सकती है.