31 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए जुलाई काफी बेहतर रहा है. इस महीने लंबे समय से इंतजार हो रहे Tesla जैसे ब्रांड्स की भारत में एंट्री हुई है.
Photo: Tesla.com
अब अगस्त के लिए भी कार निर्माताओं ने तगड़ी तैयारी कर रखी है. अगले महीने बाजार में एक से बढ़कर एक कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे. आइये देखें आने वाली कारों की लिस्ट-
Photo: Mercedes-amg.com
महिंद्रा आगामी 15 अगस्त को ‘nu’ मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक कॉम्पैक्ट एसयूवी को शोकेस करेगा. थार रॉक्स जैसे डिज़ाइन वाली ये एसयूवी बोलेरो और XUV 3XO से अलग होगी.
Photo: ITG
इसी दिन कंपनी अपने नए विजन सीरीज को भी दिखाएगी. जिसमें SXT, X, T और S जैसे मॉडल शामिल हैं. इसमें थार इलेक्ट्रिक भी शामिल है. हाल ही में इसका टीजर भी जारी हुआ था.
Video: Instagram/mahindra_auto
वियतनामी कंपनी विनफास्ट भी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी VF7 को लॉन्च करेगी. 70.8kWh बैटरी पैक से लैस ये कार 450 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.
Photo: Vinfastauto.in
इस महीने विनफास्ट एक और मॉडल VF6 को भी पेश करेगी, जो VF7 से थोड़ी छोटी है. इसमें 59.6kWh का बैटरी पैक और 480 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी.
Photo: Vinfastauto.in
अगले कुछ हफ्तों में मर्सिडीज बेंज अपनी नई कूपे को लॉन्च करेगी. इसमें 3-लीटर का इंजन दिया जा रहा है और ये कार 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.
Photo: Mercedes-amg.com
दुनिया की बेस्ट सेलिंग वोल्वो कार XC60 के फेसलिफ्ट मॉडल को भी इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. 2-लीटर इंजन वाली इस कार 8 गियर और 4-व्हील ड्राइव जैसे सिस्टम दिए गए हैं.
Photo: Volvocars.com