थार इलेक्ट्रिक से लेकर विनफास्ट तक! अगस्त में आ रही हैं ये धांसू कारें, देखें लिस्ट

31 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए जुलाई काफी बेहतर रहा है. इस महीने लंबे समय से इंतजार हो रहे Tesla जैसे ब्रांड्स की भारत में एंट्री हुई है. 

जुलाई में टेस्ला की एंट्री

Photo: Tesla.com

अब अगस्त के लिए भी कार निर्माताओं ने तगड़ी तैयारी कर रखी है. अगले महीने बाजार में एक से बढ़कर एक कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे. आइये देखें आने वाली कारों की लिस्ट- 

अगस्त में तगड़ी तैयारी

Photo: Mercedes-amg.com

महिंद्रा आगामी 15 अगस्त को ‘nu’ मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक कॉम्पैक्ट एसयूवी को शोकेस करेगा. थार रॉक्स जैसे डिज़ाइन वाली ये एसयूवी बोलेरो और XUV 3XO से अलग होगी.

Mahindra compact SUV

Photo: ITG

इसी दिन कंपनी अपने नए विजन सीरीज को भी दिखाएगी. जिसमें SXT, X, T और S जैसे मॉडल शामिल हैं. इसमें थार इलेक्ट्रिक भी शामिल है. हाल ही में इसका टीजर भी जारी हुआ था.

Mahindra Vision Concepts

Video: Instagram/mahindra_auto

वियतनामी कंपनी विनफास्ट भी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी VF7 को लॉन्च करेगी. 70.8kWh बैटरी पैक से लैस ये कार 450 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.

VinFast VF7

Photo: Vinfastauto.in

इस महीने विनफास्ट एक और मॉडल VF6 को भी पेश करेगी, जो VF7 से थोड़ी छोटी है. इसमें 59.6kWh का बैटरी पैक और 480 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी.

VinFast VF6

Photo: Vinfastauto.in

अगले कुछ हफ्तों में मर्सिडीज बेंज अपनी नई कूपे को लॉन्च करेगी. इसमें 3-लीटर का इंजन दिया जा रहा है और ये कार 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.

Mercedes-AMG CLE 53

Photo: Mercedes-amg.com

दुनिया की बेस्ट सेलिंग वोल्वो कार XC60 के फेसलिफ्ट मॉडल को भी इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. 2-लीटर इंजन वाली इस कार 8 गियर और 4-व्हील ड्राइव जैसे सिस्टम दिए गए हैं.

Volvo XC60

Photo: Volvocars.com