बात जब भी ऑफरोडिंग पैसेंजर व्हीकल्स की होती है तो तकरीबन हर किसी के जेहन में सबसे पहला नाम Mahindra Thar का आता है, अपने बेहतरीन ऑफरोडिंग क्षमताओं के लिए ये SUV ख़ासी मशहूर है.
इसका एक प्रमाण महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा सोशल मीडिया 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया. आनंद महिंद्रा ने इस एसयूवी के ऑफरोडिंग स्किल को दिखाते एक वीडियो को शेयर किया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है सड़क पर बाढ़ का पानी जमा हुआ है और उसके बीच से महिंद्रा थार निकल रही है. आलम ये है कि पानी का लेवल SUV के बोनट तक पहुंच गया है लेकिन बिना रूके गाड़ी आसानी से निकल जाती है.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, "चेन्नई से एक इंस्टाग्राम पोस्ट जो मुझे फॉरवर्ड किया गया था... एक उभयचर प्राणी (Amphibious Creature) का दृश्य...!
बता दें कि, उभयचर प्राणी उसे कहते हैं जो स्थल और जल दोनों जगह पर आसानी से चल सके. थार की असाधारण क्षमताएं किसी से छिपी नहीं हैं और अपने सेग्मेंट ये एसयूवी दशकों से लीडर बनी है.
Mahindra Thar की वॉटर वेडिंग कैपिसिटी 650 मिमी है, जो कि अपने सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी Maruti Jimny के मुकाबले दोगुना है, जिसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी महज 300 मिमी है.
आम भाषा में समझें तो वाटर वेडिंग कैपेसिटी किसी भी वाहन के पानी में डूबने की क्षमता को दर्शाता है. यानी कि वाहन का फ्रंट बोनट किस हद तक पानी में डूब सकता है, इसे मिमी में नापा जाता है.
Isuzu D Max की वाटर वेडिंग कैपेसिटी सबसे ज्यादा 800 मिमी और Force Gurkha की कैपेसिटी 700 मिमी है. ये दोनों गाड़ियां भी ऑल टेरन क्षमताओं के लिए जानी जाती हैं.
Mahindra Thar इंडियन मार्केट में 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 10.98 लाख रुपये से लेकर 16.94 लाख रुपये के बीच है.