THAR शौकीनों को झटका! बंद हुए ये 8 वेरिएंट, जानें क्या है कंपनी का प्लान 

29 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

ऑफरोडिंग के शौकीनों के बीच Mahindra Thar का एक अलग क्रेज देखने को मिलता है. जब से कंपनी ने इसके फाइव-डोर मॉडल को लॉन्च किया इस एसयूवी की डिमांड और बढ़ गई है.

लेकिन Thar थ्री-डोर मॉडल को लेकर एक बड़ी ख़बर आई है. ऑटोकार की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, कंपनी ने थार के 8 वेरिएंट्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा ने थार कन्वर्टिबल टॉप वेरिएंट, AX 4WD वेरिएंट और ओपन डिफरेंशियल के साथ आने वाले LX वेरिएंट को बंद कर दिया है.

बता दें कि, महिंद्रा ने थार थ्री-डोर के लेटेस्ट मॉडल को साल 2020 में लॉन्च किया था. अब तक ये एसयूवी कुल 19 वेरिएंट में आती थी. जिससे ग्राहकों को कई ऑप्शन मिलते थें.

लेकिन 8 वेरिएंट के डिस्कंटीन्यू किए जाने के बाद अब Thar केवल 11 वेरिएंट्स में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

मॉडलों के इस अपडेट में सबसे बड़ी बात ये है कि महिंद्रा थार के कन्वर्टिबल टॉप वर्जन को पूरी तरह से बंद कर रहा है. 

हालांकि महिंद्रा की वेबसाइट पर अभी भी HT वेरिएंट (हार्ड टॉप) के साथ CT वेरिएंट (कन्वर्टिबल टॉप) को लिस्ट किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे बदला जा सकता है.

कन्वर्टिबल टॉप वेरिएंट के अलावा, महिंद्रा ने AX(O) 4WD वेरिएंट और ओपन डिफरेंशियल वाले LX वेरिएंट को भी बंद कर दिया है.

यहां यह जानना जरूरी है कि डिस्कंटीन्यू की ये ख़बर थार थ्री-डोर मॉडल के लिए है. न की Thar Roxx (फाइव डोर) के लिए. 

थार के वेरिएंट्स को डिस्कंटीन्यू किए जाने के बाद इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि, कंपनी जल्द ही थार का नया फेसलिफ्ट मॉडल पेश कर सकती है.

हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले साल थार फेसलिफ्ट को पेश किया जा सकता है. 

मौजूदा थार 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दो टर्बो डीजल इंजन (1.5 लीटर इंजन, 2.2 लीटर इंजन) के साथ आती है. हालांकि फेसलिफ्ट में कुछ नए फीचर्स को देखा जा सकता है.