Mahindra Thar Red amp

बड़ी साइज... सनरूफ जैसे फीचर्स! Mahindra Thar 5 डोर के लॉन्च को लेकर खुलासा

AT SVG latest 1

12 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

Mahindra Thar Cheapest amp 1

 Mahindra Thar के नए फाइव डोर वर्जन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. पिछले साल से ही इस SUV को अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

Mahindra Thar Red amp

बड़ी साइज... जबरदस्त लुक और नई तकनीक के साथ इस एसयूवी को पेश करने की तैयारी है. अब Mahindra THAR 5 Door के लॉन्च को लेकर एक नई ख़बर सामने आई है.

Mahindra Thar New amp

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी नई थार को अगले महीने बाजार में लॉन्च कर सकती है. पिछले साल ही महिंद्रा ने स्पष्ट किया था कि, इसे साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा. 

Mahindra Thar RWD Launch amp

थार 5-डोर में न केवल अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे बल्कि कंपनी इस एसयूवी में बेहतर और एडवांस फीचर्स को भी शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी.

Mahindra Thar Dash amp

बताया जा रहा है कि, THAR के इस नए अवतार में कंपनी सनरूफ को भी शामिल कर रही है, इसके अलावा केबिन के भी बड़े बदलाव की उम्मीद है.

ar

इसके केबिन में फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, एक अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टोरेज स्पेस, दूसरी पंक्ति के लिए दो अलग-अलग सीटों सहित कई बैठने के विकल्प मिल सकते हैं. 

Mahindra Thar 2WD

अतिरिक्त लंबाई के साथ, थार 5-दरवाजा स्वाभाविक रूप से सामान्य थार की तुलना में अधिक ज्यादा प्रैक्टिकल होगा. हम दूसरी पंक्ति में बेहतर लेगरूम और थाई सपोर्ट की उम्मीद कर सकते हैं. 

Mahindra Thar RWD Launch amp

सबसे बड़ा फायदा इसमें बेहतर बूट स्पेस के तौर पर देखने को मिल सकता है. ये बदलाव थार 5-डोर को कई लोगों के लिए एक बेहतर फैमिली कार बना सकते हैं. 

Mahindra Thar RWD amp

उम्मीद है कि महिंद्रा थार 5-डोर की हैंडलिंग और सस्पेंशन में सुधार करेगा ताकि इसे लंबी यात्राओं के लिए और अधिक आरामदायक बनाया जा सके.

Mahindra Thar RWD amp

Mahindra Thar के इस नए अवतार को हाल ही में फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें नए डिज़ाइन का 19 इंच का अलॉय व्हील दे सकती है. 

कंपनी इस एसयूवी में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन देगी, जो कि 150 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. चूकिं साइज बड़ी होगी तो हैवी इंजन की भी उम्मीद की जा रही है.

हाल ही में महिंद्रा ने Thar के लिए 7 नए नामों को ट्रेडमार्क किया था, जिसमें अरमाडा, कल्ट, रेक्स, सवाना, रोक्सक्स, ग्लैडियस और सेंचुरियन शामिल है. ज्यादा उम्मीद Thar Armada को लेकर है. 

हालांकि लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे संभतव: 16 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.