इस ख़ास फीचर के साथ आ रही नई THAR 5 Door! ड्राइविंग एक्सपीरिएंस होगा अलग

22 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

ऑफरोडिंग व्हीकल के शौकीनों के बीच जो मुकाम Mahindra Thar का है वो सबसे अलग है. अब तक ये एसयूवी बाजार में केवल थ्री-डोर ऑप्शन के साथ ही उपलब्ध है, लेकिन बहुत जल्द ही इसका 5-डोर वर्जन लॉन्च होगा.

कंपनी नई 5 Door Thar को अगले साल घरेलू बाजार में लॉन्च करेगी, अब तक इस एसयूवी को कई अलग-अलग मौके पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. 

अलग-अलग रिपोर्टों में हमने इसमें आने वाले नए संभावित फीचर्स के बारे में आपको बताया भी है, अब ख़बर आ रही है कि नई महिंद्रा थार 5-डोर का इंटीरियर मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगा.

नई महिंद्रा थार की स्पाई तस्वीरों के आधार पर कहा जा रहा है कि, कंपनी इसमें 10 इंच का बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है, इसके लिए डैशबोर्ड को थोड़ा नया डिज़ाइन भी दिया जा सकता है.

इसके AC वेंट, HVAC कंट्रोल और नीचे टॉगल स्विच का बैंड इत्यादि 3-डोर मॉडल जैसा ही रहने की संभावना है. रेगुलर थार के तर्ज पर ही फिजिकल बटन और स्क्रीन के नीचे एक रोटरी डायल भी मिलेगा.

नया खुलासा यह है कि आगे की सीटों के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट के साथ-साथ दूसरी पंक्ति के AC वेंट भी दिए जाएंगे जो 3-डोर थार में नहीं मिलता है.

एक और बात गौर करने वाली है कि, इसके टेस्टिंग मॉडल में डमी सीटें भी देखी गई हैं. हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि, कंपनी इसमें रेगुलर थार की तरह बेंच सीट देगी या दो अलग-अलग सीटें मिलती हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नई थार में एक बड़ा मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), डैशबोर्ड कैमरा और साथ ही एक सिंगल-पैन सनरूफ और बेहतर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे सकती है.

महिंद्रा थार 5-डोर के साथ कंपनी उन ग्राहकों को टार्गेट करना चाहती है जो ऑफरोडिंग के साथ-साथ डेली कम्यूटर के तौर पर एक प्रैक्टिकल SUV की चाहत रखते हैं. इसे अगले साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा.