6.62 लाख कीमत... 24Km का माइलेज! Mahindra ने लॉन्च किया 'मिनी ट्रक'

18 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्माल कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज भारतीय बाजार में अपना नया मिनी ट्रक Supro Excel लॉन्च किया है. 

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस मिनी ट्रक की शुरुआती कीमत महज 6.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, और ये पेट्रोल-सीएनजी और डीजल दोनों वेरिएंट में आती है.

महिंद्रा ने पहली बार 2015 में Supro मॉडल को लॉन्च किया था और अब तक 200,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. ये नई Supro Excel कई मायनों में बेहद ख़ास है.

Supro Excel कुल दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है - डीजल, जिसकी कीमत 6.62 लाख रुपये और CNG डुओ की कीमत 6.94 लाख रुपये से शुरू होती है.

कंपनी का दावा है कि डीजल वेरिएंट 23.61 किमी/लीटर का माइलेज देता है. वहीं CNG डुओ, जो सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलता है वो 24.88 किमी का माइलेज देता है. इसकी अधिकतम रेंज 500 किमी है.

महिंद्रा ऑटो के उपाध्यक्ष बनेश्वर बनर्जी ने कहा कि, नए मॉडल को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस मॉडल का मुख्य उद्देश्य ज्यादा पेलोड और बेहतर माइलेज देना है.

सुप्रो एक्सेल के डीजल वेरिएंट की अधिकतम पेलोड क्षमता 900 किलोग्राम तक है, जबकि CNG डुओ की क्षमता 750 किलोग्राम है. इसमें 8.2 फीट का बढ़ा हुआ डेक भी दिया गया है.