Mahindra का धमाका! लॉन्च की सस्ती Scorpio N ऑटोमेटिक, कीमत है इतनी

14 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प को और नीचे लाकर अपनी मशहूर एसयूवी Scorpio N के लाइनअप में फेरबदल किया है. 

Scorpio N लाइनअप चेंज

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन का नया Z4 AT वैरिएंट लॉन्च किया है, जो अब लाइनअप में टॉक कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाला सबसे किफायती वेरिएंट है.

Scorpio N Z4 हुआ लॉन्च

पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले इस नए वेरिएंट की कीमत 17.39 लाख रुपये है जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 17.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

इतनी है कीमत

इससे नई स्कॉर्पियो Z4 AT पहले के पेट्रोल और डीजल मॉडल की तुलना में क्रमशः 1.05 लाख रुपये और 1.67 लाख रुपये अधिक सस्ती हो गई है.

इतनी सस्ती हुई SUV

स्कॉर्पियो एन Z4 ट्रिम में दो इंजन ऑप्शन (mStallion 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और mHawk 2.2-लीटर डीजल) मिलते हैं.

पावर और परफॉर्मेंस

इसका पेट्रोल इंजन 203hp की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरे करता है. इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

पेट्रोल इंजन पावर आउटपुट

जबकि डीजल इंजन 132hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये वेरिएंट बतौर स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव के साथ आता है लेकिन ग्राहक फोर-व्हील ड्राइव का भी चुनाव कर सकते हैं.

डीजल इंजन पावर आउटपुट

केवल 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में आने वाले Mahindra Scorpio N Z4 वेरिएंट में फैब्रिक अपहोल्सट्री, डुअल एयरबैग, हाइलोजन हेडलाइट, LED टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

इसके अलावा प्लास्टिक कवर के साथ 17-इंच के पहिये, एक रियर स्पॉइलर, पावर विंडो, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन दिया गया है.

17-इंच के व्हील

इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, दूसरी पंक्ति के AC वेंट और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसी खूबियाँ हैं. केबिन को बेहतर बनाने में कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

केबिन के फीचर्स

सेफ़्टी फीचर्स में डुअल-एयरबैग के अलावा EBD के साथ ABS, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल है.

सेफ्टी फीचर्स