22 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
तकरीबन 23 साल से स्कॉर्पियो का जलवा कायम है. जून 2002 में कंपनी ने स्कॉर्पियो को पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.
ये नेमप्लेट आज के समय में SUV का एक पर्याय बन चुका है. इसके 20 साल बाद कंपनी ने बिल्कुल नए अंदाज में 2022 में Scorpion N को लॉन्च किया.
अब स्कॉर्पियो के फैंस के लिए एक अच्छी ख़बर आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी 'Scorpio N' में दो नए और बेहद ख़ास फीचर्स को जोड़ सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल-2 जैसा सेफ्टी फीचर दे सकती है.
एडवांस सेफ्टी के इस लिस्ट में हाई-बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं.
इसके अलावा नई स्कॉर्पियो एन को अब पैनोरमिक सनरूफ (Panaromic Sunroof) से भी लैस किया जा सकता है.
हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि इसे इस साल त्योहारी सीजन पर लॉन्च किया जा सकता है.
एसयूवी के डिज़ाइन इत्यादि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. संभव है कि कंपनी स्कॉर्पियो एन लाइनअप में कुछ नए वेरिएंट को शामिल करे, जिनमें ये फीचर दिए जाएं.
स्कॉर्पियो कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल है. बीते मई में कंपनी ने इसके कुल 14,401 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी. जो पिछले साल मई में बेचे गए 13,717 यूनिट के मुकाबले 5% ज्यादा है.
ये एसयूवी पहले की ही तरह 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. इन इंजनों को मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
संभव है कि नए फीचर्स को जोड़े जाने के बाद इसकी कीमत थोड़ी उंची होग. मौजूदा Scorpio N की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 25.15 लाख रुपये के बीच है.