BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने त्योहारी सीजन के पहले अपने वाहनों की कीमतों में भारी इजाफा किया है.
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने Scorpio-N के साथ स्कॉर्पियो क्लॉसिक और XUV700 की कीमतों में बढ़ोतरी की है. नई कीमतों को तल्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
कंपनी ने जुलाई 2022 में Scorpio-N को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. जिसके बाद 1 लाख रुपये का इजाफा किया गया.
अब Mahindra Scorpio के Z4 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत में 81,000 रुपये का इजाफा किया गया है.
इसके अलावा Scorpio-N Z8L डीजल ऑटोमेटिक 7-सीटर वेरिएंट की कीमत में सबसे कम महज 1,995 रुपये की बढोतरी की गई है.
वहीं एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 52,199 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. जिसके बाद Scorpio-N की शुरुआती कीमत 13.76 लाख रुपये हो गई है.
Mahindra Scorpio-N के टॉप वेरिएंट की कीमत 24.53 लाख रुपये तक पहुचं गई है, इसमें 2,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
कंपनी ने इस एसयूवी के कीमतों में इजाफा के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया है. ये पहले की ही तरह 5 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Scorpio-N 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट के साथ आती है, इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है.
Scorpio-N 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट के साथ आती है, इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है.