महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को ANCAP क्रैश-टेस्ट में मिली '0' रेटिंग! जानें क्या है वजह

14 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा स्कॉर्पियो काफी मशहूर है, शहर से लेकर गांव तक ये SUV दशकों से शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन ANCAP क्रैश-टेस्ट में इस एसयूवी को मिले जीरो (0) स्टार रेटिंग ने सबको चौंका दिया है.

Mahindra Scorpio N का क्रैश टेस्ट ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP सेफ्टी) द्वारा किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बेचे जाने वाले वाहनों का सेफ्टी टेस्ट करता है.

बता दें कि, ANCAP क्रैश टेस्ट में शामिल स्कॉर्पियो-एन में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) नहीं मिलता है. यही कारण है कि सेफ्टी में इसे बेहद ख़राब रेटिंग मिली है. 

बता दें कि, महिंद्रा स्कॉर्पियो को अप्रैल 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अगस्त 2023 में न्यूजीलैंड में पेश किया गया था, और ANCAP सुरक्षा रेटिंग सभी वेरिएंट पर लागू होती है, जो कि 2029 तक वैलिड है.

जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया है उसमें डुअल फ्रंटल, साइड चेस्ट-प्रोटेक्टिंग और साइड हेड-प्रोटेक्टिंग (केवल पहली और दूसरी पंक्ति) एयरबैग बतौर स्टैंडर्ड मिलता है.

क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने वयस्क यात्री सुरक्षा में 44%, चाइल्ड सेफ्टी में 80%, सड़क पर चलने वाले पैदलयात्रियों की सुरक्षा में 23% और सेफ्टी असिस्टम में 0% स्कोर किया है.

रिपोर्ट में कहा गया कि, स्कॉर्पियो थ्री-रो (तीन पंक्तियों) वाला वाहन है जिसमें केवल पहली और दूसरी पंक्ति के लिए साइड कर्टेन एयरबैग दिए गए हैं. तीसरी पंक्ति में टॉप टेदर चाइल्ड रेस्ट्रेंट एंकरेज फिट नहीं किए गए हैं.

इसलिए यह वाहन छोटे बच्चों को इन बैठने की स्थिति में ले जाने के लिए उपयुक्त नहीं है. आगे की दोनों सीटों पर बैठने वालों के बीच सेंटर एयरबैग भी उपलब्ध नहीं है. 

बता दें कि, दिसंबर 2022 में Scorpio N का क्रैश टेस्ट ग्लोबल NCAP द्वारा भी किया गया था, जिसमें इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली थी. 

Scorpio की सेफ्टी के मामले में कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि, हम यात्रियों की सेफ्टी से बिना कोई समझौता किए सुरक्षित SUV उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं. 

क्या है कहती है कंपनी

कंपनी ने कहा कि, इसका प्रमुख उदाहरण स्कॉर्पियो-एन है, जो 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी ग्लोबल एनसीएपी के नए क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के तहत 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली भारत की पहली बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी है.

ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) की विशिष्ट आवश्यकताएं हैं, जिन्हें 1 जनवरी, 2023 को अपडेट किया गया था, जिसमें कुछ सेफ्टी फीचर्स के लिए भी ख़ास नियम शामिल किए गए हैं. 

ANCAP पर कंपनी का बयान