देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने दमदार स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) के निर्माण के लिए जानी जाती है.
कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक Mahindra Bolero दशकों से सड़कों पर शानदार परफॉर्म कर रही है.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये एसयूवी दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौड़ती नज़र आ रही है.
हैरानी की बात ये है कि, ये महिंद्रा बोलेरो रेलवे ट्रैक पर चल रही है. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ है.
इस वीडियो को देखने के बाद महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा भी हैरान हो गए हैं.
इस वीडियो को Twitter पर राजेंद्र बी. आकलेकर ने पोस्ट किया है. महिंद्रा ने कहा कि बोलेरो की क्षमता नई ऊंचाई पर पहुंच रही है.
महिंद्रा बोलेरो दशकों से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसकी कीमत 9.78 लाख रुपये से लेकर 10.79 लाख रुपये के बीच है.
कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 75PS की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाकी डिटेल्स नीचे जानिए.