10 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा अपने बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक Mahindra Bolero को बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने की तैयारी में है. हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
Photo: Auto.mahindra.com
शहर हो या गांव, तकरीबन 25 सालों से भारतीय बाजार में बेधड़क दौड़ रही बोलेरो के इस नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं.
Photo: AI-Generated
टेस्टिंग मॉडल को देखकर पता चलता है कि, आगे की तरफ नई बोलेरो में फ्लैट बोनट और चौकोर व्हील आर्क के साथ अपना जाना पहचाना लुक बरकरार रखा है.
Photo: AI-Generated
प्रोटोटाइप में थार की तरह ही वर्टिकल स्लैट्स वाली नई ग्रिल और दोनों तरफ़ डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ राउंड-शेप एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं.
Photo: AI-Generated
इसमें नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और आर्च के चारों ओर उभरी हुई बॉडी क्लैडिंग भी देखने को मिलती है. जो इसे ज़्यादा प्रीमियम और मज़बूत डिज़ाइन देता है.
Photo: AI-Generated
हालांकि इसके केबिन की तस्वीर उतनी स्पष्ट नहीं है. लेकिन माना जा रहा है इसमें नया स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है. जो संभवतः महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से लिया जाए.
Photo: Auto.mahindra.com
इसमें नए डिज़ाइन का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड डैशबोर्ड मिल सकता है. सेंटर कंसोल में भी कंपनी कुछ बदलाव कर इसे और भी बेहतर बनाएगी.
Photo: Auto.mahindra.com
जहां तक इंजन की बात है तो इसमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसे मौजूदा बोलेरो नियो वाला 1.5-लीटर इंजन दिया जा सकता है.
Photo: Auto.mahindra.com
हालाँकि इसे नए रूप में ट्यून किया जा सकता है. जिसमें रियर-व्हील ड्राइव के साथ, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने की संभावना है.
Photo: Auto.mahindra.com
कई बदलाव और फीचर्स अपडेट के बाद नई बोलेरो की कीमत में इजाफा हो सकता है. मौजूदा मॉडल की कीमत 9.81 लाख रुपये से लेकर 10.93 लाख रुपये के बीच है.
Photo: Auto.mahindra.com