8 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस कर रही है.
हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडलों BE 6 और XEV 9 की सफलता ने कंपनी को EV सेग्मेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
हर साल की तरइ इस बार भी आगामी 15 अगस्त, महिंद्रा के लिए बेहद ख़ास होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस दिन नए प्लेटफॉर्म का खुलासा करने के साथ ही कुछ बड़े ऐलान करने की तैयारी में है.
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा आगामी 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक नए एसयूवी प्लेटफॉर्म का ऐलान करने की योजना बना रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा ने एक नए मल्टी-एनर्जी प्लैटफ़ॉर्म पर काम शुरू कर दिया है. पुणे के चाकन स्थित कंपनी की फैक्ट्री इस नए प्लैटफ़ॉर्म पर बेस्ड नए मॉडल बनाएगी.
इस नए प्लेटफॉर्म को न्यू फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर (NFA) नाम दिया गया है. इस मोनोकॉक प्लेटफ़ॉर्म पर कई नए मॉडल तैयार किए जाएंगे.
ख़ास बात ये है कि ये प्लेटफॉर्म पेट्रोल, डीज़ल, हाइब्रिड और ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सभी के लिए उपयुक्त होगा. NFA प्लैटफ़ॉर्म संभवतः एक कॉन्सेप्ट में अपनी शुरुआत करेगा.
महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर का कहना है कि "यह एक प्लेटफॉर्म विजन है. यह किसी प्रोडक्ट का लॉन्च नहीं है. यह एक नए प्लेटफॉर्म का लॉन्च है."
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी न्यू फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर (NFA) प्लेटफॉर्म पर महिंद्रा बोलेरो इलेक्ट्रिक का निर्माण भी किया जाएगा. जिसे अगले साल पेश करने की योजना है.
कंपनी की योजनाओं से इसकी पुष्टि होती है, जिसमें कहा गया है कि अगले साल भारत में 2 मिड-साइकिल फेसलिफ्ट और 1 बिल्कुल नया मॉडल लॉन्च किया जाएगा.
इसके अलावा कंपनी के Q4 आय रिजल्ट रिपोर्ट में भी संकेत मिलते हैं कि Bolero Electric उसी NFA प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगी जिसे 2026 में पेश किया जाएगा.
बहरहाल, अभी महिंद्रा की तरफ से बोलेरो इलेक्ट्रिक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.