Mahindra ने फिर Tata-Hyundai को पछाड़ा! देखें फरवरी में किसने बेची कितनी कारें

1 March 2025

BY: Ashwin Satyadev

आज यानी 1 मार्च से नए महीने की शुरुआत के साथ ही बीते महीने में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट (Car Sales Report) सामने आने लगे हैं.

बीता फरवरी महीना देश के दिग्गज वाहन निर्माताओं के लिए काफी बेहतर रहा है. हालांकि कुछ कंपनियों की बिक्री में गिरावट भी देखने को मिली है. 

प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने एक बार फिर से टाटा मोटर्स और हुंडई को पीछे धकेल दिया है. आइये देखें फरवरी में किस ब्रांड ने कितनी कारें बेची हैं.

किआ इंडिया फरवरी में छठवें पायदान पर रही. कंपनी ने इस महीने कुल 25,026 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल के फरवरी में बेचे गए 20,200 यूनिट के मुकाबले 23% ज्यादा है.

25,026 यूनिट्स

6- Kia India

टोयोटा फरवरी में 5वें पोजिशन पर रही. टोयोटा ने बीते फरवरी में कुल 28,414 वाहनों की बिक्री की है. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 25,220 यूनिट के मुकाबले 13% ज्यादा है.

28,414 यूनिट

5- Toyota

टाटा मोटर्स खिसक कर चौथे पायदान पर आ गया है. कंपनी ने फरवरी में कुल 46,811 यूनिट वाहनों की बिक्री की है. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 51,321 यूनिट के मुकाबले 9% कम है.

46,811 यूनिट

4- Tata Motors

हुंडई ने फिर से टाटा को ओवरटेक किया है. कंपनी ने फरवरी में कुल 47,727 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 50,201 यूनिट्स के मुकाबले कम है.

47,727 यूनिट

3- Hyundai

महिंद्रा ने फिर तगड़ी ग्रोथ दर्ज की है. फरवरी में कंपनी ने कुल 50,420 गाड़ियों की बिक्री की है. जो पिछले फरवरी में बेचे गए 42,401 यूनिट के मुकाबले 19% ज्यादा है.

50,420 यूनिट

2- Mahindra 

हमेशा की तरह मारुति सुजुकी नंबर 1 है. कंपनी ने फरवरी में घरेलू बाजार में 1,60,791 कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 160,271 यूनिटस के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है.

1,60,791 यूनिट

1- Maruti Suzuki

नोट: यहां पर सभी कंपनियों द्वारा घरेलू बाजार में बेचे गए पैसेंजर वाहनों के आंकड़े लिए गए हैं.