Mahindra ने टाटा-हुंडई को पछाड़ा! ताबड़तोड़ बेची SUV, देखें बाकियों का हाल

4 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

बीता महीना देश के ऑटो सेक्टर के लिए औसत दर्जे कर रहा है. ज्यादातर कार कंपनियों की बिक्री में मामूली फेरबदल देखने को मिला है. 

जुलाई में औसत रफ्तार

Video: ITG

लेकिन इस बीच महिंद्रा ने एक बार फिर से टाटा-हुंडई को पछाड़ते हुए नंबर दो की पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें जुलाई में किसने कितनी कारें बेची हैं.

महिंद्रा ने किया ओवरटेक

Photo: Auto.mahindra.com

किआ इंडिया ने कुल 22,135 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 20,507 यूनिट के मुकाबले तकरीबन 8% ज्यादा है.

22,135 यूनिट

Photo: ITG

6. Kia India

टोयोटा ने इस दौरान कुल 32, 575 यूनिट बिक्री की है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 31,656 यूनिट के मुकाबले 3% ज्यादा है. इसमें 3,416 कारें एक्सपोर्ट हुई हैं.

32, 575 यूनिट

Photo: Toyotabharat.com

5. Toyota

टाटा मोटर्स ने बीते महीने कुल 40,175 कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 44,954 यूनिट की तुलना में 11% कम है.

40,175 यूनिट

Photo: Tatamotors.com

4. Tata Motors

हुंडई तीसरे पायदान पर रही है. कंपनी ने बीते महीने कुल 43,973 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 49,013 यूनिट के मुकाबले 10% कम है.

43,973 यूनिट

Photo: Hyundai.com

3. Hyundai

महिंद्रा दूसरे नंबर पर है. कंपनी ने बीते जुलाई में कुल 49,871 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 41,623 यूनिट के मुकाबले 20% ज्यादा है.

49,871 यूनिट

2. Mahindra

Photo: Auto.mahindra.com

मारुति सुजुकी नंबर वन है. कंपनी ने बीते महीने कुल 1,40,570 यूनिट कारों की बिक्री की है जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 140,354 यूनिट के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है.

1,40,570 यूनिट

1. Maruti Suzuki

Photo:ITG