23 अगस्त से बुकिंग शुरू! केवल 300 लोग खरीद सकेंगे Mahindra की ये धांसू SUV

18 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 के नए बैटमैन एडिशन को लॉन्च किया है. 

BE 6 Batman Edition

Photo: ITG

इस लिमिटेड एडिशन मॉडल के केवल 300 यूनिट को ही बेचा जाएगा. यानी केवल 300 लोग इसे खरीद सकेंगे.

केवल 300 लोग खरीद सकेंगे इसे

Photo: X/@mahindraesuvs

BE 6 बैटमैन एडिशन की बुकिंग आगामी 23 अगस्त से शुरू की जाएगी. इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकेगा.

23 अगस्त से बुकिंग शुरू

Photo: X/@mahindraesuvs

इस एसयूवी को बुक करने के लिए 21,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट देनी होगी. इसकी डिलीवरी 'इंटरनेशनल बैटमैन डे' यानी 20 सितंबर से शुरू होगी.

21,000 रुपये में करें बुक

Photo: X/@mahindraesuvs

बैटमैन एडिशन साटन ब्लैक शेड में आती है. इसके व्हील आर्च और बंपर पर बॉडी क्लैडिंग के लिए ग्लॉस-ब्लैक फिनिश के साथ कंट्रास्ट फीनिश दिया गया है. 

कैसा है बैटमैन एडिशन

Photo: X/@mahindraesuvs

इसके आगे के दरवाजों पर बैटमैन थीम वाला डेकल मिलता है. वहीं सामने के फेंडर, व्हील हबकैप, रियर बंपर, विंडो और रियर विंडशील्ड पर गोल्डन कलर का बैटमैन लोगो दिया गया है.

बैटमैन थीम से सजी SUV

Photo: X/@mahindraesuvs

इसके अलावा सस्पेंशन स्प्रिंग और ब्रेक कैलिपर भी गोल्डन कलर में दिए गए हैं. जो इस एसयूवी को और भी आकर्षक बनाते हैं.

गोल्ड एक्सेंट बनाने है धांसू

Photo: X/@mahindraesuvs

इसके पिछले हिस्से में टेलगेट पर 'बीई 6 एक्स द डार्क नाइट' लिमिटेड एडिशन बैज दिया गया है, जो इसे स्पेशल बनाता है. 

द डार्क नाइट बैज

Photo: X/@mahindraesuvs

इसका इंटीरियर काफी बेहतर है. ब्लैक कंट्रास्ट के दो कलर शेड को गोल्ड एक्सेंट के साथ बहुत ही बारीकी से सजाया गया है. 

शानदार है इंटीरियर

Photo: X/@mahindraesuvs

ड्राइवर सीट के चारों ओर गोल्ड फिनिश दिया गया है. इसके अलावा अपहोल्स्ट्री पर कंट्रास्टिंग गोल्ड स्टिचिंग की गई है. सेंटर कंसोल पर नंबरिंग के साथ एक लिमिटेड बैटमैन एडिशन की स्ट्रिप दी गई है.

केबिन में भी गोल्ड फीनिश

Photo: X/@mahindraesuvs

पैनोरमिक ग्लास रूफ में इंटिग्रेटेड एम्बिएंट लाइटिंग भी डार्क नाइट ट्राइलॉजी थीम पर बेस्ड है, और यहाँ तक कि पैडल लैंप भी बैटमैन लोगो ही दिखाते हैं.

केबिन में भी गोल्ड फीनिश

Photo: X/@mahindraesuvs

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बैटमैन एडिशन वेलकम एनीमेशन दिया गया है जो ऑन होते ही बैटमैन थीम वाली स्टार्ट अप साउंड के साथ शुरू होता है.

बैटमैन थीम से शुरू होती है SUV

Photo: X/@mahindraesuvs

इसमें कंपनी ने 79kWh का बैटरी पैक दिया है, जो 682 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 286 बीएचपी की पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

682 किमी रेंज

Photo: X/@mahindraesuvs

महिंद्रा ने अपने इस स्पेशल एडिशन एसयूवी के लिए वॉर्नर ब्रदर्स (Warner Bros) से कोलाबरेशन किया है. वॉर्नर ब्रदर्स एक अमेरिकी फिल्म और मनोरंजन स्टूडियो है.

इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में पहली बार

Video: X/@mahindraesuvs