22 August 2025
BY: Aaj Tak AUto
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 का नया स्पेशल 'BE 6 Batman' एडिशन लॉन्च किया था.
Photo; ITG
अमेरिकी फिल्म स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स के कोलाबरेशन में पेश की गई इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 27.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Photo; ITG
शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि, इसके केवल 300 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे. लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर 999 यूनिट कर दिया है.
Photo; ITG
नए BE 6 Batman एडिशन की बुकिंग कल यानी 23 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू हो रही है. जिसे ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
Photo; ITG
महिंद्रा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, इस स्पेशल बैटमैन एडिशन एसयूवी की डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू की जाएगी. तो आइये देखें इस बैटमैन एडिशन में क्या है ख़ास-
Photo; ITG
BE 6 Batman Edition मूल रूप से पैक-थ्री वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसमें 79 kWh का बैटरी पैक मिलता है. ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 682 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.
Photo; ITG
इसके पिछले एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जो एसयूवी को 286 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo; ITG
BE 6 Batman एडिशन साटन ब्लैक शेड में आता है. इसके व्हील आर्च और बंपर पर बॉडी क्लैडिंग के लिए ग्लॉस-ब्लैक फिनिश के साथ कंट्रास्ट फीनिश दिया गया है.
Photo; ITG
आगे के दरवाजों पर बैटमैन थीम वाला डेकल मिलता है. वहीं सामने के फेंडर, व्हील हबकैप, रियर बंपर, विंडो और रियर विंडशील्ड पर गोल्डन कलर का बैटमैन लोगो दिया गया है.
Photo; ITG
इसके अलावा सस्पेंशन स्प्रिंग और ब्रेक कैलिपर भी गोल्डन कलर में दिए गए हैं. पिछले हिस्से में टेलगेट पर 'बीई 6 एक्स द डार्क नाइट' लिमिटेड एडिशन बैजिंग दी गई है.
Photo; ITG
एसयूवी के केबिन को ब्लैक कंट्रास्ट के दो कलर शेड को गोल्ड एक्सेंट से ट्रीटमेंट दी गई है. ड्राइवर सीट के चारों ओर गोल्ड फिनिश मिलता है.
Photo; ITG
इसके अलावा अपहोल्स्ट्री पर कंट्रास्टिंग गोल्ड स्टिचिंग की गई है. सेंटर कंसोल पर नंबरिंग के साथ एक लिमिटेड बैटमैन एडिशन की स्ट्रिप मिलती है.
Photo; ITG
पैनोरमिक ग्लास रूफ में इंटिग्रेटेड एम्बिएंट लाइटिंग भी डार्क नाइट ट्राइलॉजी थीम पर बेस्ड है, और यहाँ तक कि पैडल लैंप भी बैटमैन लोगो ही दिखाते हैं.
Photo; ITG