कम दाम... धांसू रेंज! BE 6 और XEV 9e का सस्ता वेरिएंट लॉन्च, कीमत है इतनी

5 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी स्टाइलिश लुक वाली दो इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों BE 6 और XEV 9e को लॉन्च किया था.

BE 6 और XEV 9e

अपने ख़ास लुक और डिज़ाइन के साथ पावरफुल बैटरी पैक के चलते इन दोनों एसयूवी कारों ने बाजार में आते ही खूब सुर्खियां बटोरी थी.

खूब मशहूर हुईं दोनों कारें

इन की शुरुआती कीमत क्रमश: BE 6 के लिए (18.90-27.65 लाख रुपये) और XEV 9e के लिए (21.90-31.25 लाख रुपये) एक्स-शोरूम है.

इतनी है शुरुआती कीमत

दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन (59kWh - 79kWh) में आने वाली ये दोनों एसयूवी तीन अलग-अलग वेरिएंट (पैक-1, पैक-2 और पैक-3) में आती हैं.

दो बैटरी, 3 वेरिएंट

अब कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के नए पैक टू (Pack Two) वेरिएंट को 79kWh बैटरी पैक के साथ घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. 

79kWh के साथ पैक-टू लॉन्च

इस नए बैटरी पैक के साथ BE 6 पैक-टू वेरिएंट की कीमत 23.50 लाख रुपये और XEV 9e पैक-टू वेरिएंट की कीमत 26.50 लाख रुपये तय की गई है.

पैक-टू (79kWh) की कीमत

बता दें कि, 79kWh की बैटरी के साथ आने वाला ये पैक-टू वेरिएंट, पहले से मौजूद पैक-थ्री (59kWh) वेरिएंट से 1 लाख रुपये सस्ता है, जिसकी कीमत 24.50 लाख रुपये से शुरू होती है.

पैक-3 (59kWh) से 1 लाख कम

कंपनी का कहना है कि, 59kWh बैटरी पैक तकरीबन 556 किमी और 79kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में तकरीबन 682 किमी की रेंज देता है.

दोनों बैटरी पैक की रेंज

यानी अब ग्राहक कम दाम में बड़े बैटरी पैक का भी ऑप्शन चुन सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस नए वेरिएंट की डिलीवरी इसी महीने से शुरू की जाएगी. 

कम दाम में बड़ा बैटरी पैक

यहां ध्यान देना जरूरी है कि इन कीमतों में चार्जर और इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल नहीं है. 7.2kW और 11.2kW AC फास्ट चार्जर की कीमत क्रमशः 50,000 रुपये और 75,000 रुपये है.

चार्जर के लिए देने होंगे पैसे

फीचर्स की बात करें तो पैक-टू वेरिएंट में LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ, डुअल-जोन AC, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो / एप्पल कारप्ले की सुविधा मिलती है.

पैक-टू के फीचर्स

दोनों एसयूवी में 12.3 इंच की टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा है, हालांकि XEV 9e में समान आकार के सामने वाले यात्री के लिए एक अतिरिक्त स्क्रीन दी गई है.

केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

इसके अलावा डॉल्बी एटमॉस के साथ 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और रियर AC वेंट के साथ केबिन को और भी बेहतर बनाया गया है.

केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

सेफ्टी के तौर पर पैक-टू में लेवल-2 एडीएएस, 6 एयरबैग, ईपीबी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा XEV 9e और BE 6 के पैक-टू वेरिएंट में 19-इंच के व्हील दिए गए हैं. हालांकि XEV 9e में अलॉय व्हील दिया गया है जबकि BE 6 में एयरो कवर मिलता है. 

व्हील और ब्रेकिंग