Mahindra BE.05
तकरीबन एक साल पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट Mahindra BE.05 का ग्लोबल डेब्यू यूके में किया था.
हाल ही में इस एसयूवी को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. देखने में ये एसयूवी प्रोडक्शन रेडी मॉडल के काफी करीब है.
बतौर कॉन्सेप्ट इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से जब पर्दा उठा था, तो उस वक्त ये काफी हद तक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली कार लगी थी.
इसका टेस्टिंग मॉडल भी कॉन्सेप्ट से काफी मिलता-जुलता ही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी.
कॉन्सेप्ट मॉडल BE.05 की लंबाई 4,370 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी, ऊंचाई 1,635 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,775 मिमी है.
हमें उम्मीद है कि प्रोडक्शन वर्जन में भी ऐसा ही फुटप्रिंट मिलेगा. हालांकि कंपनी इसमें जरूरत के अनुसार बदलाव भी कर सकती है.