14 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति डा. श्रीराम माधव नेने ने अपने गैराज में एक और लग्ज़री कार को शामिल किया है.
Credit: Madhuri Dixit/IG
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कपल ने फेरारी की नई लग्ज़री स्पोर्ट कार 296 GTS Rosso Corsa खरीदी है.
हाल ही में माधुरी और डा. नेने को इस कार के साथ एक इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया है. सुर्ख लाल रंग की फेरारी की इस कार की शुरुआती कीमत तकरीबन 6.24 करोड़ रुपये है.
Ferrari 296 GTS की बात करें तो इसे कंपनी ने मई 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. ये कार कन्वर्टिबल और नॉन-कन्वर्टिबल दोनों रूप में आती है.
इसमें कंपनी ने 3 लीटर की क्षमता का V6 टर्बोचार्ज इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 610 kW की पावर और 740 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 8-स्पीड F1 डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह एक हाइब्रिड कार है तो इसमें 7.45 kWh की क्षमता की बैटरी भी दी गई है.
दो सीटों वाली इस स्पोर्ट कार की ख़ास बात ये है कि इसमें फ्रंट बोनट के भीतर स्पेसिफिकेशन सीट भी दी गई है. इसमें 65 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
Ferrari 296 GTS के नाम में ही इसकी परफॉर्मेंस और इंजन क्षमता का राज छिपा हुआ है. इसमें '296' कार के इंजन क्षमता (2.992 cc) को दर्शाता है. वहीं 'GTS' का अर्थ होता है 'ग्रैन टुरिस्मो स्पाइडर'.
ये कार महज 2.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसे 0 से 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 7.6 सेकेंड लगते हैं. इसकी टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है.