सिंगल चार्ज में स्विट्जरलैंड से जर्मनी! इस धांसू इलेक्ट्रिक कार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

31 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

जब बात इलेक्ट्रिक कार की होती है तो रेंज लेकर लोग सबसे बड़ी चिंता जाहिर करते हैं. लेकिन रेंज के मामले में ल्यूसिड मोटर ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. 

रेंज को लेकर चिंता

Photo: Screengrab X/@LucidMotors

सऊदी अरब बैक्ड इलेक्ट्रिक कार कंपनी, ल्यूसिड मोटर की मशहूर कार एयर ग्रैंड टूरिंग ने सिंगल चार्ज में सबसे ज्यादा दूरी तय कर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराया है.

गिनीज बुक में नाम दर्ज

Photo: Screengrab X/@LucidMotors

ल्यूसिड मोटर्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर दी गई जानकारी के अनुसार ग्रैंड टूरिंग मॉडल ने एक बार में 1,205 किलोमीटर तका सफर तय किया है. 

सिंगल चार्ज में 1205 किमी

Photo: Screengrab X/@LucidMotors

इस कार ने सिंगल चार्ज में स्विट्जरलैंड के सेंट मोरित्ज़ से जर्मनी के म्यूनिख तक की ऐतिहासिक यात्रा की है. इस दौरान कार को कहीं भी दोबारा चार्ज नहीं किया गया.

स्विट्जरलैंड से जर्मनी

Video: X/@LucidMotors

ल्यूसिड के इस नए रिकॉर्ड ने जून 2025 में बनाए गए 1,045 किलोमीटर के पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड को 160 किलोमीटर के बड़े अंतर से तोड़ दिया है.

तोड़ा पिछली रिकॉर्ड

Photo: Screengrab X/@LucidMotors

ल्यूसिड एयर ग्रैंड टूरिंग अपने लग्ज़री फीचर्स, हैवी बैटरी पैक और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इस लग्ज़री सेडान में एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं.

बेहद शानदार है ये इलेक्ट्रिक कार

Video: Instagram/@lucidmotors

5 सीटों वाली ये कार 19 इंच और 21 इंच के दो अलग-अलग व्हील साइज में आती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 819 एचपी की पावर जेनरेट करता है.

819 एचपी की पावर

Photo: Instagram/@lucidmotors

कंपनी का दावा है कि ये कार 3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी दिया गया है.

3 सेकंड में रफ्तार

Photo: Instagram/@lucidmotors

ल्यूसिड मोटर्स का कहना है कि, सिंगल चार्ज में ये कार तकरीबन 823 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है. हालांकि इसने 1200 किमी से ज्यादा रेंज देकर नया रिकॉर्ड बना दिया है.

जबरदस्त ड्राइविंग रेंज

Photo: Instagram/@lucidmotors

इसकी बैटरी केवल 12 मिनट में इतनी चार्ज हो जाती है कि यूजर को तकरीबन 200 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलती है. 

12 मिनट में चार्ज

Photo: Instagram/@lucidmotors

सउदी अरब में ल्यूसिड मोटर्स ने हाल ही में टेस्ला के सूपरचार्जर नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए एलन मस्क की कंपनी से हाथ मिलाया था. 

टेस्ला से मिलाया हाथ

Photo: Instagram/@lucidmotors

बता दें कि, ल्यूसिड ग्रूप मूल रूप से अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है. अप्रैल 2019 से, इस कंपनी में पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं, जिसमें सऊदी अरब प्रमुख है.

अमेरिकी कंपनी

Photo: Instagram/@lucidmotors