23 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में लगातार नए प्लेयर्स एंट्री कर रहे हैं, साथ ही कुछ पुराने ब्रांड्स भी हैं जो कि नए अंदाज में इलेक्ट्रिक मार्केट में उतरने की तैयारी में हैं.
LML भी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. बीते ऑटो एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया गया था.
अब कंपनी को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन के लिए पेटेंट सर्टिफिकेट मिल गया है. एलएमएल ने इसके पहले ऑफिशियल तस्वीर को भी शेयर किया है.
कंपनी के एमडी और सीईओ डा. योगेश भाटिया ने आजतक को बताया कि, इस वित्तीय वर्ष में LML Star को बिक्री के लिए लॉन्च करने की योजना है.
योगेश भाटिया ने बताया डिज़ाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं.
हालांकि अभी LML Star के बैटरी पैक या ड्राइविंग रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इस स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं तो सेगमेंट में पहली बार मिलेंगेम.
योगेश भाटिया का कहना है कि, "इस स्कूटर को इटली में डिज़ाइन किया गया है, इसके फ्रंट में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स के साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है.
इसमें दिया गया कैमरा स्कूटर के लिए एक ब्लैक बॉक्स की तरह काम करता है, जो कि ड्राइविंग के समय आगे और पीछे आसपास होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है.
इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एम्बीएंट लाइटिंग, इंटिग्रेटेड डीआरएल, बैक लाइट और इंडिकेटर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी के लिए, LML स्टार स्कूटर में ABS, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह स्कूटर दमदार मोटर और बैटरी के कॉम्बिनेशन के साथ आएगी, इसकी रिमूवेबल बैटरी फुटबोर्ड पर लगी है, जिससे आपको सीट के नीचे पार्याप्त स्टोरेज स्पेस मिलता है.
कंपनी का दावा है कि, इसके अंडरसीट स्टोरेज स्पेस में दो फुल फेस हेलमेट रखे जा सकते हैं.