YG 1

कार में TV, फ्रिज और बेडरूम जैसा आराम! इतनी डिमांड कि बंद करनी पड़ी बुकिंग

AT SVG latest 1

23 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

LM 2

लेक्सस इंडिया ने देश में अस्थायी रुप से अपनी लग्जरी कार LM 350h की बुकिंग रोक दी है. ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए गए इस कार को भारतीय ग्राहकों ने खुब पसंद किया है.

LM 4

रिपोर्टस के मुताबिक हाई डिमांड के चलते इसकी वेटिंग पीरियड भी काफी बढ़ गई है. इसके अलावा कंपनी के पास भारी पेंडिंग ऑर्डर भी है.

3 18

ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी के लिए ज्यादा इंतज़ार न करना पड़े इसके लिए स्टॉक मेंटेन करने की भी तैयारी हो रही है.

3 18

कंपनी का कहना है की जल्द ही इस लग्ज़री कार की बुकिंग फिर से शुरू की जाएगी. बॉलीवुड के सितारों के बीच भी ये कार खूब मशहूर है.

LM 14

यह मॉडल GA-K मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. भारतीय बाजार में इस लग्जरी कार की कीमत 2 से 2.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. 

क्या है इसमें खास:

LM 4

इसके फ्रंट में एक बड़ा ओवरसाइज़्ड ग्रिल दिया गया है, जो कि स्लिक LED हेडलैंप और स्टायलिश वर्टिकल फॉगलैंप हाउजिंग से कनेक्टेड है. 

Lexus LM MPV 12

कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 5,130 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी, उंचाई 1,945 मिमी और इसमें 3,000 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

Lexus LM MPV 8

इस कार को 4 सीटर और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ पेश किया गया है. 4 सीटर वेरिएंट में आपको केबिन के भीतर सबसे ज्यादा स्पेस मिलेगा और इसके इंटीरियर को किसी घर की तरह सजाया गया है.

Lexus LM MPV 5

इसमें लग्ज़री एमपीवी में एक पैनल ग्लॉस भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल प्राइवेसी के लिए पार्टिशन के तौर पर किया जा सकता है. पीछे के केबिन सेक्शन को बिल्कुल अलग रूम के तर्ज पर बांटा जा सकता है.

Lexus LM MPV 2

इसके केबिन में 48 इंच का बड़ा टेलिविजन, सराउंड साउंड सिस्टम के साथ 23 स्पीकर और पिलो स्टाइल हेडरेस्ट दिया गया है. कंपनी के यात्री के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है. 

इसके अलावा छोटा फ्रिज, फोल्डेबल टेबल, अम्ब्रेला होल्डर, हीटेड आर्मरेस्ट, कई अलग-अलग USB पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, रीडिंग लाइट्स, वेनिटी मिरर इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Lexus LM में कंपनी ने नया वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी दिया है. ये अपने आप में दुनिया का अनोखा वॉयस कंट्रोल सिस्टम है जो कार के भीतर पीछे बैठे यात्रियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है.

पीछे बैठने वाले यात्री के लिए एक अलग से स्मार्टफोन स्टाइल कंट्रोल पैनल, क्लाइमेट कंट्रोल, सीट फंक्शन, इंटीरियर लाइटिंग इत्यादि को ऑपरेट करने की सुविधाएं दी गई हैं.

इस कार में एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर, एक पैनोरमिक-व्यू मॉनिटर, एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया गया है. 

इसमें 2.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 250hp की दमदार पावर और 239Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

बता दें कि, ये कार कई अन्य फिल्मी सितारों के पास भी है. हाल ही में रणबीर कपूर ने भी ये कार खरीदी है, इस कार में आलिया भट्ट को भी स्पॉट किया गया है.