चलती कार पर टेनिस का खेल! चौंक गए... इस तरह Lexus ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड- VIDEO

13 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा के लग्ज़री व्हीकल डिविजन ब्रांड लेक्सस ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है, और यह खेल की दुनिया में है, विशेष रूप से टेनिस में. 

Lexus ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नहीं समझें... चलिए हम बताते हैं. लेक्सस ने हाल ही में एक स्टंट किया है. जिसमें दो टेनिस प्लेयर ने लेक्सस की दो चलती कारों को टेनिस खेलकर सबको हैरानी में डाल दिया है.

चलती कार पर टेनिस का खेल!

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

हालांकि ये टेनिस प्लेयर कारों पर ठीक ढंग से बंधे हुए थें. कई प्रयासों के बाद, जापानी निर्माता ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.

गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

जिसमें "दो चलती कारों पर सबसे लम्बी टेनिस रैली" के साथ-साथ "दो चलती कारों पर टेनिस रैली के दौरान सबसे फास्ट रनिंग कारों" का खिताब भी शामिल है.

एक साथ बनाए दो रिकॉर्ड

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

इस स्टंट को टेनिस स्टार जेमी मरे (Jamie Murray) और लॉरा रॉबसन (Laura Robson) द्वारा किया गया. दोनों प्लेयर्स को एनएक्स क्रॉसओवर एसयूवी के ऊपर बांधा गया. 

इन दो प्लेयर्स का कमाल

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

प्लेयर्स की सेफ्टी के लिए दो एल्युमीनियम प्लेटफार्म बनाए गए और उन्हें रूफ रैक माउंटिंग पॉइंट्स के माध्यम से एसयूवी से जोड़ा गया. 

इन दो प्लेयर्स का कमाल

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

इस रूफ रैक पर दोनों प्लेयर्स को अलग-अलग कारों पर चार मजबूत बेल्ट से बांधा गया था. ताकि वो बिना गिरी कार की रूफ पर खड़े होकर खेल सकें.

मजबूत बेल्ट से बंधे थे प्लेयर्स

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

इस दौरान प्रोफेशनल ड्राइवर्स द्वारा को कार को चलाया जा रहा था. जो स्पीड को मेंटेन करते हुए बहुत ही कुशलता से कार ड्राइव कर रहे थें.

प्रोफेशनल चला रहे थे कार

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

बता दें कि, ये स्टंट इंग्लैंड के डक्सफोर्ड एयरफील्ड के रनवे पर किया गया. यहीं पर प्रोफेशनल ड्राइवर्स और प्लेयर्स के हुनर के मदद से लेक्सस ने रिकॉर्ड बनाया.

इंग्लैंड में हुआ स्टंट

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

इस स्टंट के दौरान कार 47 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही थी, तब जेमी मरे और लॉरा रॉबसन ने टेनिस बॉल के साथ खेलते हुए उसे लगातार 101 बार हिट किया.

इतनी थी कार की स्पीड

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

इस स्टंट के दौरान कार 47 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही थी, तब जेमी मरे और लॉरा रॉबसन ने टेनिस बॉल के साथ खेलते हुए उसे लगातार 101 बार हिट किया.

इतनी थी कार की स्पीड

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

लॉरा रॉबसन ने कहा, "टेनिस एक ऐसा खेल है जिसमें सटीकता, स्किल और कोऑर्डिनेशन की जरूरत होती है. तेज गति से चलती कारों के ऊपर रैली खेलना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है."

"ये कोई छोटी उपलब्धि नहीं.."

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

बता दें कि, ये स्टंट ख़ास प्रोफेशनल की निगरानी में परफॉर्म किया गया है. इसलिए गलती से भी इसे दोहराने की कोशिश न करें.

भूलकर भी न दोहराएं ये स्टंट

Credit: Screedn Grab/ Lexus UK YouTube

यहां देखें वीडियो

Credit: Lexus UK YouTube