₹999 महीने का खर्च... 45,000 में आया इलेक्ट्रिक स्कूटर! Flipkart से होगी खरीदारी

10 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

SAR ग्रुप के ई-मोबिलिटी डिविजन Lectrix EV ने अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर LXS 2.0 को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है. 

इस स्कूटर के लॉन्च के साथ कंपनी इसकी खरीदारी पर शानदार ऑफर भी दे रही है. बैटरी के साथ इस स्कूटर को ग्राहक 75,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

वहीं बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत इस स्कूटर को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को हर महीने 999 रुपये मासिक फीस देनी होगी. 

कंपनी का कहना है कि, इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग के दो से तीन सप्ताह के भीतर इसकी डिलीवरी कर दी जाएगी. ये बुकिंग और डिलीवरी देश भर में उपलब्ध है.

फ्लिपकार्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष जगजीत हारोडे ने इस लॉन्च के मौके पर कहा कि, "हम लेक्ट्रिक्स LXS 2.0 के लॉन्च के साथ अपने ईवी दोपहिया वाहन सेग्मेंट को विस्तार देकर काफी खुश हैं."

उन्होनें कहा कि, "लेक्ट्रिक्स ईवी के साथ इस साझेदारी में हम अपने ग्राहकों को 5,000 रुपये की विशेष लॉन्च ऑफर भी दे रहे हैं. ताकि लोग कम खर्च में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी कर सकें."

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने LFP बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगेगा.

सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत ग्राहक बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी का भी लाभ उठा सकते हैं. सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत हर महीने 999 रुपये देने होंगे.