lam 6ITG 1743740218940

2.7 सेकंड में 100KM की रफ्तार... स्टाइलिश लुक! भारत आ रही है ये धांसू कार

AT SVG latest 1

4 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

lamborghiniITG 1736768939065

इटैलियन सुपरकार निर्माता कंपनी लैम्बोर्गिनी भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी एक और कार को पेश करने जा रही है.

lam 4ITG 1743740213483

जानकारी के अनुसार लैम्बोर्गिनी आगामी 30 अप्रैल 2025 को अपनी नई स्पोर्ट कार टेमेरारियो (Temerario) को भारत में लॉन्च करेगी.

lam 3ITG 1743740211869

इस कार को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह सुपरकार भारतीय बाजार में उतरने जा रही है. आइये देखें कैसी है लैम्बोर्गिनी टेमेरारियो -

Temerario के लुक और डिज़ाइन में हुराकैन की झलक मिलती है. इसमें शार्क-नोज़ फ्रंट एंड, लोअर-लिप स्पॉइलर, स्वेप्ट बैक एलईडी हेडलाइट्स जैसे एलिमेंट हुराकैन जैसे हैं.

इसके फ्रंट में हेक्सागोनल शेप के LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स दिए गए हैं. जिसके साथ बेहतर कूलिंग के लिए एयर चैनल को शामिल किया गया है.

नए एल्यूमीनियम सबफ़्रेम की बदौलत लैम्बोर्गिनी टेमेरारियो की मजबूती 20% बढ़ गई है. हालांकि कुछ कार्बन फाइबर एलिमेंट्स जोड़कर इसके वजन को 25 किग्रा कम किया गया है.

लैम्बोर्गिनी टेमेरारियो के केबिन में 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 8.4 इंच का टचस्क्रीन और डैशबोर्ड पर फिक्स की गई 9.1 इंच की पैसेंजर स्क्रीन मिलती है.

ब्रांड ने स्पोर्टी अपील के साथ-साथ ड्राइवर के कम्फर्ट पर फोकस किया है. इसमें 18-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है, जो गर्म होने के साथ-साथ वेंटिलेटेड भी है.

इस कार में 4.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है जो 8-स्पीड DCT और 3 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करता है. इसमें 3.8 kWh की बैटरी भी दी गई है.

lam 1ITG-1743740215861

lam 1ITG-1743740215861

इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर इसे संयुक्त रूप से 920 HP की पावर और 800 Nm का टॉर्क आउटपुट देते हैं. 

कंपनी का दावा है कि यह सुपरकार केवल 2.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप-स्पीड 343 किमी प्रति घंटा है.

Lamborghini Temerario को कंपनी 7 करोड़ रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च कर सकती है. इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला मैक्लेरेन 750एस और फेरारी 296 जीटीबी से है.