lm 2

इस कार कंपनी ने बदला अपना LOGO! जानिए क्या था बुल फाइटिंग से कनेक्शन

AT SVG latest 1

31 March 2024

By: Aaj Tak Auto

Lamborghini Urus S 2023 1280 24

बात जब भी रेसिंग और स्पोर्ट्स कार की होती है तो दो नाम लोगों के जेहन में सबसे पहले आते हैं, पहला है फेरारी और दूसरा है लेम्बोर्गिनी. 

Lamborghini Urus S 2023 1280 24

इन दोनों इटैलियन ब्रांड्स के अदावत के किस्से ऑटोमोबाइल इतिहास में लंबे समय से पढ़े और सुनाए जाते रहे हैं. किस तरह एंजो फेरारी के एक तंज ने लेम्बोर्गिनी को जन्म दिया. 

ll

लेम्बोर्गिनी के पुराने लोगो में ब्लैक ट्राएंगल के बीच में गोल्डेन बुल दिखाया जाता था. लेकिन अब इसे थोड़ा सा बदलते हुए बुल (Bull) में भी ब्लैक कलर देखने को मिलता है. 

ssstwittercom_1711779158896

ssstwittercom_1711779158896

लेम्बोर्गिनी के इस लोगो के पीछे ही कहानी भी बेहद दिलचस्प है. बताया जाता है कि, कंपनी के फाउंडर फ़ेरुशियो लेम्बोर्गिनी वृषभ राशि (Taurus) के थें और इसीलिए उन्होनें लोगो में बुल को चुना. 

एक और किस्सा ये भी प्रचलित है कि, फ़ेरुशियो लेम्बोर्गिनी को बुलफाइट्स देखने का बहुत शौक था. 1963-1972 में लेम्बोर्गिनी स्पेन में सेविला रेंज के दौरे पर थें और वहीं पर उन्होनें एक बुल फाइट देखी थी.

mad 1

इस बुल फाइट में मिउरा बुल विजेता बना था और इसी से प्रेरित होकर लेम्बोर्गिनी ने अपने ब्रांड के लोगो में ब्लैक शील्ड के बीच में सुनहरे 'बुल' को शामिल किया.

Pic Credit: madridbullfighting

cf

बता दें कि, Miura bull स्पेन के अंडालूसिया में मिउरा बैल की एक नस्ल है, जो साइज में काफी बड़े होते हैं और ये लड़ाकू और चालाक होने के लिए जाना जाता है.

Pic Credit: Chron