4 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
बेंगलुरु से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बीच सड़क चलती करोड़ों की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर कार आग का गोला बन गई.
Photo: Instagram/gautamsinghania99
इस हादसे का वीडियो रेमंड के MG गौतम सिंघानिया से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार आग के लपटों से घिरी है.
Photo: PTI
गौतम सिंघानिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा है कि, "एक और दिन, एक और लेम्बोर्गिनी आग की लपटों में. इस बार बेंगलुरु में. यह अब कोई "दुर्लभ घटना" नहीं रही."
Photo: Instagram/gautamsinghania99
उन्होनें आगे लिखा कि, "यह एक चलन बन गया है. लेम्बोर्गिनी चुप क्यों है? उनकी कारों में आग क्यों लग रही है? क्या उनकी कारें सुरक्षित हैं? क्या उन्हें भारत में आने दिया जाना चाहिए?"
Photo: Instagram/gautamsinghania99
बताया जा रहा है कि, वीडियो में दिख रही लेम्बोर्गिनी कार बैंगलोर के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संजीव संजू की है.
Photo: Instagram/@sanjeevs_4999
वीडियो में दिख रही लैम्बॉर्गिनी एवेंटाडोर की भारत में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस स्पोर्ट्स कार में आग लगना काफी दुर्लभ घटना है.
Photo: Instagram/gautamsinghania99
वहीं संजीव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि, वीडियो काफी भयावह है, लेकिन कार को मामूली नुकसान ही हुआ है.
Photo: Instagram/@sanjeevs_4999
संजीव ने वीडियो में बताया कि, "कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था, और यह घटना कुंडलाहल्ली सिग्नल पर उस समय हुई जब वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे."
Photo: Instagram/@sanjeevs_4999
उन्होंने यह भी बताया कि, घटना के बाद बहुत सारे लोग कार के आसपास इकट्ठा हो गए और वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान एक ऑटो चालक और एक कैब चालक ने आकर उनकी मदद की.
Photo: Instagram/@sanjeevs_4999
बकौल संजीव पेट्रोल या सल्फर लीक होने के कारण कार में आग लगी है. उन्होंने कहा कि कार ठीक है. फिलहाल ये करोड़ों की स्पोर्ट कार अब संजीव के गैराज में सुरक्षित खड़ी है.
Photo: Instagram/@sanjeevs_4999
Lamborghini Aventador अब भारत में डिस्कांटीन्यू हो चुकी है. आखिरी समय में इसकी कीमत 5.01 करोड़ रुपये से लेकर 9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी.
Photo: Lamborghini.com
दो सीटों वाली Aventador अपने पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है. इसमें 6.5 लीटर V12 इंजन मिलता है, जो 690-759bhp की पावर जेनरेट करता है.
Photo: Lamborghini.com