7.99 लाख की SUV ने बदली कंपनी की तस्वीर! दर्ज की रिकॉर्डतोड़ बिक्री

1 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

स्कोडा ऑटो इंडिया ने मार्च 2025 में अब तक की सबसे ज्यादा कारों की बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने इस महीने 7,422 यूनिट की बिक्री की है.

चेक रिपब्लिकन कंपनी स्कोडा जब से इंडियन मार्केट में है तब से कंपनी ने एक महीने में इतनी ज्यादा कारों की बिक्री नहीं की थी. ये सबकुछ हालिया लॉन्च Skoda Kylaq के वजह से हुआ है.

Skoda Kylaq ने मार्च में कंपनी की बिक्री सबसे अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि, स्कोडा भारतीय बाजार में कंपनी की 25वीं वर्षगांठ भी मना रहा है और ये मौका और भी ख़ास हो गया है.

बता दें कि, स्कोडा भारतीय बाजार में कुल 3 कारें बेचता है. जिसमें Kylaq (कीमत 7.89 लाख), Slavia (कीमत 10.34 लाख) और Kushaq (कीमत 10.99 लाख) शामिल हैं.

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जेनेबा ने कहा, "नई काइलाक के साथ, हमने अपनी भारत यात्रा में एक 'नए युग' की शुरुआत की है. मार्च में बेची गई 7,422 कारें इसका प्रमाण हैं." 

स्कोडा की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मूल रूप से (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसे मार्केट में बेबी कुशाक के नाम से भी जाना जाता है.

इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसका केबिन Kushaq से मिलता है. जिसमें साइड वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, टू-स्पोक स्टीयरिंग और 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कंपोनेंट्स दोनों मॉडल में कॉमन हैं.

इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा सनरूफ (सिंगल-पैन), कीलेस एंट्री, वायरलेस फोन चार्जर, , फ्रंट सीट वेंटिलेशन और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए हैं.