एग्रेसिव लुक... हाईटेक फीचर्स! APACHE को टक्कर देने आई KTM की धांसू बाइक

12 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

KTM ने भारतीय बाजार में अपने ड्यूक फैमिली को बढ़ाते हुए नई 'KTM 160 Duke' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.

KTM 160 Duke Launch

Photo: ITG

इस नई बाइक के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने 160 सीसी परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में एंट्री कर ली है. यह नई स्ट्रीटफाइटर केटीएम 125 ड्यूक की जगह लेगी.

इस बाइक को करेगी रिप्लेस

Photo: ITG

ऑस्ट्रियाई ब्रांड ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. जो टीवीएस अपाचे और यामाहा एमटी जैसे बाइक्स को टक्कर देगी.

कीमत है इतनी

Photo: ITG

ये एक नेक्ड स्टाइल बाइक है कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में इसके फुली-फेयर्ड वर्जन RC160 को भी पेश करने की तैयारी में है. तो आइये देखें कैसी है ये बाइक- 

फुली-फेयर्ड मॉडल भी होगा पेश

Photo: ITG

KTM 160 Duke में कंपनी ने 164.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC इंजन दिया है. जो 19 एचपी की पावर और 15.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: ITG

इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो स्लिप और असिस्ट क्लच सिस्टत के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक यंग बायर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

6-स्पीड गियरबॉक्स

Photo: ITG

इस बाइक में 17-इंच के पहिये दिए गए हैं, जो ट्यूबलेस टायर से लैस हैं. इसके आगे की तरफ WP अपसाइड-डाउन फोर्क्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनो मोनो-लिंकेज सस्पेंशन दिया गया है.

टायर और सस्पेंशन

Photo: ITG

कंपनी ने इस बाइक में ब्रेम्बो-सोर्स्ड डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया है. इसके फ्रंट में 320 मिमी फ्रंट डिस्क और पिछले हिस्से में 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है.

डुअल-चैनल ABS

Photo: ITG

इसके इंजन को स्टील ट्रेलिस फ्रेम से कवर्ड किया गया है. इसमें बतौर स्टैंडर्ड ऑल-एलईडी लाइट्स दी गई हैं. इसके अलावा इसमें 5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है. 

5 इंच का LCD डिस्प्ले

Photo: ITG

इस बाइक को यूजर अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. जो कॉल, मैसेज, म्यूजिक, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन कंट्रोल की सुविधा प्रदान करता है.

स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी

Photo: ITG

1,357 मिमी व्हीलबेस के साथ आने वाली इस बाइक में कंपनी ने 10.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. इस बाइक का कुल वजन 147 किग्रा है.

10.1 लीटर का फ्यूल टैंक

Photo: ITG

इसके सीट की उंचाई 815 मिमी है. यह बाइक इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, अटलांटिक ब्लू और सिल्वर मेटैलिक मैट कलर ऑप्शन में आती है.

सीट की उंचाई 815 मिमी

Photo: ITG