सिंगल चार्ज में 322KM! लॉन्च हुआ देश का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

14 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर लोग अब पेट्रोल के बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तरजीह दे रहे हैं. 

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड

Photo: ITG

वहीं वाहन निर्माता कंपनियों का फोकस बैटरी-पैक, रेंज और कीमत पर है. ऐसे में कोमाकी इलेक्ट्रिक ने देश का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Komaki XR7' लॉन्च किया है.

Komaki XR7

Photo: Komaki.in

Komaki XR7 को कंपनी ने मॉर्डन तकनीक के साथ क्लॉसिक लुक दिया है. जो इसे बाकियों से अलग बनाता है. इस स्कूटर में 3000 वॉट का BLDC मोटर दिया गया है.

मॉर्डन टेक, क्लॉसिक लुक

Photo: Komaki.in

इसमें डायमंड डिज़ाइन एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट (DRL's), चौड़ा फुटबोर्ड और लंबी सीट दी है. जो राइड को कम्फर्टेबल बनाने में मदद करते हैं.

कैसा है डिज़ाइन

Photo: Komaki.in

Komaki XR7 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप-स्पीड 55 किलोमीटर प्रतिघंटा है. ये स्कूटर ब्लू, ग्रे, रेड और ब्लैक सहित कुल 4 कलर ऑप्शन में आता है. 

टॉप-स्पीड और कलर ऑप्शन

Photo: Komaki.in

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lipo4 बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 322 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है.

322 किमी की रेंज

Photo: Komaki.in

कंपनी का कहना है कि, 3000 से 5000 चार्ज साइकिल वाली ये बैटरी ओवरहीट, फायर और किसी भी तरह के एक्सप्लोज़न रिस्क से पूरी तरह से सुरक्षित है.

कैसी है बैटरी?

Photo: Komaki.in

आकर्षक लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कीमत है इतनी

Photo: Komaki.in

इसमें कई स्मार्ट सेंसर भी हैं जो स्कूटर की स्पीड पर नज़र रखते हैं. इसके अलावा, सेल्फ-डायग्नोसिस फीचर नियमित अंतराल पर स्कूटर सिस्टम की ऑटोमेटिक जांच करता है.

सेल्फ-डायग्नोसिस फीचर

Photo: Komaki.in

ये सिस्टम स्कूटर में आने वाली किसी भी तहर के तकनीकी खराबी को भांप कर यूजर को अलर्ट भेजता है. ताकि स्कूटर के मेंटनेंस को बेहतर किया जा सके. 

स्कूटर पर नज़र

Photo: Komaki.in

12 इंच के व्हील पर दौड़ने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. इसके अलावा पार्किंग असिस्ट और ऑटो रिपेयर स्विच इसे और बेहतर बनाते हैं.

ऑटो रिपेयर स्विच

Photo: Komaki.in

इस स्कूटर को यूजर अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा स्कूटर में 30 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस दिया जा रहा है.

30 लीटर का स्टोरेज स्पेस

Photo: Komaki.in

कंपनी स्कूटर के बैटरी, मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी दे रही है. इसके अलावा चार्जर पर एक साल की वारंटी मिलती है. 

3 साल की वारंटी

Photo: Komaki.in

Komaki XR7 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है.

बुकिंग शुरू

Photo: Komaki.in