26 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
कोमाकी इलेक्ट्रिक ने घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक मोपेड सीरीज 'Komaki XR1' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
इस नए इलेक्ट्रिक मोपेड को कंपनी ने 29,999 रुपये की (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर पेश किया है.
कंपनी का दावा है कि, इसमें रिजेनरेटिंग काइनेटिक एनर्जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जो बैटरी खत्म होने के बाद भी राइडिंग का मजा देगी.
कोमाकी का कहना है कि, XR1 इलेक्ट्रिक मोपेड एक बार चार्ज करने पर 70 से 80 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है.
इसमें शॉक-एब्जॉर्बिंग सस्पेंशन, हाई-ग्रिप टायर, एर्गोनोमिक डुअल सीटिंग और रोज़मर्रा की चीज़ें ले जाने के लिए सामने की ओर स्टोरेज बास्केट भी दिया गया है.
मजबूत स्लीक फ्रेम पर बेस्ड इस मोपेड में आगे की सीट थोड़ी उंची है और पिलन राइड सीट को थोड़ा नीचे रखा गया है. फ्लैट बोर्ड पर भी सामान रखने की पर्याप्त जगह मिलती है.
XR1 सीरीज उन यूजर्स को टार्गेट करेगी जो कम खर्च में एक किफायती ट्रांसपोर्ट की तलाश में हैं. इसका इस्तेमाल डोर-टू-डोर डिलीवरी बिजनेस के लिए भी काफी उपयुक्त है.
प्राइस सेग्मेंट के लिहाज से इस इलेक्ट्रिक मोपेड में बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं. सामने की तरफ LED हेडलैंप और एक बड़ा बास्केट मिलता है.
इसके अलावा LED टेललैंप, प्रोटेक्टिव मडगार्ड, रियर फुट-रेस्ट और पिलन राइडर के लिए बैक-रेस्ट सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
हालांकि कंपनी ने इस मोपेड के तकनीकी स्पेसिफिकेशन जैसी बैटरी क्षमता, मोटर कैपेसिटी या चार्जिंग इत्यादि के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है.