4 Octobner 2024
BY: Aaj Tak Auto
Komaki ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए X-One सीरीज में दो नए मॉडलों Prime और Ace को लॉन्च किया है.
ये दोनों ही स्कूटर बेहद किफायती दाम में पेश किए गए हैं. X-One Prime की कीमत 49,999 रुपये और Ace मॉडल की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है.
इन स्कूटरों में कंपनी ने रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग और ऑटो रिपेयर फंक्शन भी दिया है. स्कूटर में किसी तरह की खराबी आने या ब्रेक-डाउन पर ये सिस्टम खुद पहचान कर उसे ठीक करेगा.
रिपेयर फंक्शन के लिए कंपनी ने स्कूटर के हैंडल-बार पर एक ग्रीन कलर का स्विच दिया है. जिसे दबाने पर ऑटो रिपेयर फंक्शन एक्टिव हो जाएगा.
इसकी बैटरी को सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर इसे चार्ज किया जा सकता है. इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
यूजर स्कूटर की बैटरी को कंपनी के स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी मॉनिटर कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने डेडिकेटेड बैटरी हेल्थ ऐप लॉन्च किया है.
इस स्कूटर में रिमोट लॉक, रिपेयर स्विच, टेलेस्कोपिक शॉकर, सेल्फ डायग्नोस्टिक, एंटी-थेफ्ट अलार्म और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.