न आग का खतरा... न रेंज की टेंशन! 69 हजार में लॉन्च हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

7 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Komaki Electric ने घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Flora को फिर से लॉन्च किया है.

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 69,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कंपनी ने इस स्कूटर में फॉस्फेट (LifePO4) डिटैचेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसे आप अपने सुविधानुसार बाहर निकालकर भी चार्ज कर सकते हैं.

ये डिटैचेबल बैटरी वजन में काफी हल्की है, जिसके चलते इसे आसानी से उठा कर दूसरे जगह पर भी लगाया जा सकता है. इसे घरेलू 15A के सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि, ये लिथयम फॉस्फेट बैटरी हीट-प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे आग लगने का खतरा कम होता है. 

Komaki का दावा है कि, ये बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 80 से 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. 

फीचर्स की बात करे तो इसमें सेल्फ-डायग्नोस्टिक मीटर, पीछे के यात्रियों के लिए बैकरेस्ट, पार्किंग और क्रूज कंट्रोल, कम्फर्टेबल सीट और बेहतर बूट स्पेस दिया गया है.

स्कूटर के फ्रंट में 270x35 मिमी का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है. जो कि तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है. 

चार आकर्षक रंगों - जेट ब्लैक, गार्नेट रेड, स्टील ग्रे और सैक्रामेंटो ग्रीन में उपलब्ध फ्लोरा स्कूटर को स्टील चेसिस फ्रेम पर बनाया गया है.