2 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
आपको 80-90 के दशक की मशहूर मोपेड Kinetic Luna को याद होगी ही, एक बार फिर से आपकी पसंदीदा 'लूना' फर्राटा भरने को तैयार है.
ख़ास बात ये है कि, इस बार लूना की वापसी इलेक्ट्रिक अवतार में हो रही है और कंपनी ने इसे E-Luna नाम दिया है.
इस इलेक्ट्रिक लूना की आधिकारिक बुकिंग कल यानी कि 26 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी और इसके लिए महज 500 रुपये देने होंगे.
इलेक्ट्रिक लूना की प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है. आपको यहां पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल और एड्रेस दर्ज करना होगा.
ख़बर है कि, Kinetic ने अपने इस आयकॉनिक मॉडल Luna Electric का प्रोडक्शन भी पुणे के अहमदनगर स्थित प्लांट में शुरू कर दिया गया गया है.
50 साल पहले यानी साल 1972 में Kinetic Luna को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया गया था. उस दौर में ये किफायती मोपेड हर किसी के दोपहिया का सपना पूरा कर रही थी.
90 के दशक के अंत तक ये मोपेड काफी मशहूर रही, लेकिन समय के साथ इसका क्रेज कम होता गया और आखिर में साल 2000 के आते-आते इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया.
इस मोपेड को जब पेश किया गया था उस वक्त इसके प्रचार-प्रसार के लिए कंपनी एक जिंगल का इस्तेमाल करती थी, "चल मेरी लूना", जो कि काफी मशहूर रहा है.
हालांकि कंपनी ने अभी तक इलेक्ट्रिक लूना के डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, इसकी रेंज लगभग 70-75 किमी होने की उम्मीद है.
यह संभव है कि ई -लूना में 2kWh बैटरी पैक लगाया जाएगा और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.