EMI... चार्जिंग और मेंटनेंस! 2,500 रुपये में महीने भर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक LUNA

29 January 2024

BY: Ashwin Satyadev

अस्सी-नब्बे के दशक में मशहूर रही Kinetic LUNA मोपेड एक बार फिर वापसी कर रही है, इस बार कंपनी इस मोपेड को इलेक्ट्रिक अवतार में E-Luna के तौर पर पेश कर रही है. 

कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से महज 500 रुपये में बुक किया जा सकता है. 

हालांकि कुछ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ये इलेक्ट्रिक मोपेड बिक्री के लिए उपलब्ध भी लेकिन अब वहां भी ये अन-अवेलेबल हो गई है.

कंपनी इलेक्ट्रिक लूना को अगले महीने बिक्री के लिए लॉन्च करेगी, अब काइनेटिक ग्रीन की फाउंडर और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने इसके बारे में ख़ास जानकारी शेयर की है.

फिरोदिया ने सोशल मीडिया पर इसकी कॉस्टिंग और मेंटनेंस की तुलना एक नार्मल पेट्रोल स्कूटर से की है, जिसके अनुसार आधे से भी कम खर्च में आप इसे चला सकते हैं. 

फिरोदिया ने कहा कि, एक पेट्रोल टूव्हीलर पर मासिक खर्च, कम से कम 3,000 की EMI, 3,000 रुपये पेट्रोल पर खर्च और मेंटनेंस जोड़कर लगभग 6-7 हजार रुपये महीने खर्च होते हैं. 

वहीं E-Luna के लिए कम से कम 2,500 रुपये की EMI, चार्जिंग खर्च तकरीबन 200 रुपये और इसमें पेट्रोल और मेंटनेंस के लिए कोई खर्च नहीं है. कुल मिलाकर आपको 2.5 से 3 हजार रुपये महीने खर्च करने होंगे.

हालांकि ये कॉस्टिंग उस स्थिति में होगी जब कि आप इस इलेक्ट्रिक मोपेड को फाइनेंस करवाते हैं. अभी इस मोपेड के बारे में कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की गई है. 

माना जा रहा है कि, इसकी रेंज लगभग 70-75 किमी होगी. यह संभव है कि ई -लूना में 2kWh बैटरी पैक लगाया जाएगा और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.