लखनऊ से दिल्ली तक, देश भर में शुरू हुई इलेक्ट्रिक E-LUNA की डिलीवरी

16 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

अस्सी-नब्बे के दशक में भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने वाली काइनेटिक लूना ने बीते दिनों इलेक्ट्रिक अवतार में Kinetic E-Luna के तौर पर दोबारा एंट्री की थी. 

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड को महज 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, अब इसकी डिलीवरी भी शुरु कर दी गई है.

काइनेटिक ग्रीन की फाउंडर और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने Kinetic E-Luna की डिलीवरी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "और E-Luna की डिलीवरी शुरू हो गई है!! तिरूपति से लखनऊ, नागपुर, दिल्ली, बिलासपुर, पुणे, भुवनेश्वर से कुछ तस्वीरें..."

महज 500 रुपये में ग्राहक Kinetic E-Luna को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

Kinetic E-Luna के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थें, उन्होनें कहा इसकी रनिंग कॉस्ट 10 पैसे प्रतिकिमी है, यानी कि ये मोपेड महज 10 रुपये के खर्च में 100 किमी का सफर करेगी.

नई E-Luna के साथ कंपनी ने पारंपरिक लुक और डिज़ाइन को पूरी तरह से बरकरार रखा है, इसमें राउंड शेप में हाइलोजन हेडलाइट और हाइलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं.

इसके 16-इंच वायर-स्पोक व्हील में ट्यूब-स्टाइल टायर लगे हैं. ई-लूना अपने 1,335 मिमी व्हीलबेस और 760 मिमी सीट ऊंचाई के कारण तकरीबन हर किसी के लिए सुलभ होगी. 

Kinetic E-Luna मोपेड में कंपनी ने 2.95bhp की क्षमता का हब मोटर दिया है, जो 22Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी अधिकतम गति 50 किमी/घंटा है. 

इसमें 2kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जो 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. पोर्टेबल चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है.