8 February 2024
BY: Ashwin Satyadev
काइनेटिक ग्रीन ने लंबे इंतजार के बाद घरेलू बाजार में अपने मशहूर मोपेड लूना को नए इलेक्ट्रिक अवतार में E-Luna के तौर पर लॉन्च कर दिया है.
बीते 26 जनवरी को कंपनी ने Kinetic E-Luna की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की थी, जिसे कंपनी की वेबसाइट से महज 500 रुपये में बुक किया जा सकता है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी देश की इकलौती इलेक्ट्रिक मोपेड की शुरुआती कीमत महज 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Kinetic E-Luna को पेश किए जाने के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थें और उन्होनें इस इलेक्ट्रिक मोपेड को लॉन्च किया.
इस मौके पर उन्होनें कहा कि, "इस इलेक्ट्रिक लूना की रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी है, यानी कि ये मोपेड महज 10 रुपये के खर्च में 100 किमी का सफर करेगी."
अस्सी-नब्बे के दशक में काइनेटिक लूना एक बेहद ही किफायती टू-व्हीलर के तौर पर मशहूर रही है. इसे काइनेटिक इंजीनियरिंग ने पहली बार साल 1972 में पेश किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब इसे पहली बार लॉन्च किया गया था उस वक्त इसकी कीमत महज 2,000 रुपये हुआ करती थी.
2000 के दशक की शुरुआत में उत्पादन के अंत तक काइनेटिक ने इसे कई बार अपडेट किया था. लेकिन समय के साथ मांग कम हुई और इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया.
लेकिन एक बार फिर से लूना इलेक्ट्रिक अवतार में Kinetic E-Luna के तौर पर फर्राटा भरने को तैयार है और इस बार ये और भी किफायती होकर सामने आई है.
Kinetic E-Luna मोपेड में कंपनी ने 2.95bhp की क्षमता का हब मोटर दिया है, जो 22Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी अधिकतम गति 50 किमी/घंटा से अधिक है.
इसमें 2kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. पोर्टेबल चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है.
काइनेटिक ई-लूना पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मलबेरी रेड, ओसियन ब्लू, पर्ल येलो, स्पार्कलिंग ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक शामिल हैं.
इसमें 16-इंच वायर-स्पोक व्हील में ट्यूब-स्टाइल टायर लगे हैं. ई-लूना अपने 1,335 मिमी व्हीलबेस और 760 मिमी सीट ऊंचाई के कारण तकरीबन हर किसी के लिए सुलभ होगी.
इसमें एक रिमूवेबल पिलन सीट भी दिया गया है, जिसे हटाया जा सकता है और इसका इस्तेमाल सामान ढोने के लिए भी किया जा सकता है.
Kinetic E-Luna में बतौर स्टैंडर्ड कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोपेड पर 5 साल की वारंटी दे रही है.