29 July 2025
BY: Ashwin Satyadev
अस्सी के दशक की शुरुआत में देश का ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से बदल रहा था. इसी दौर में इंडियन कंपनी काइनेटिक ने होंडा के साथ मिलकर Kinetic DX को लॉन्च किया था.
Photo: The Mighty Kinetic Honda/FB
साल 1984 में आने वाला ये मॉडल देश का पहला ऑटोमेटिक स्कूटर था. अब एक बार फिर से Kinetic DX की वापसी हुई है, लेकिन इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में.
Photo: Instagram/arzooalamin
काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड ने भारतीय बाजार में नए Kinetic DX इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,11,499 रुपये है.
Photo: ITG
DX की स्टाइलिंग मूल काइनेटिक होंडा डीएक्स से प्रेरित है. लेकिन इसे मॉर्डन टच दिया गया है. इसमें कई एडवांस फीचर्स हैं जो इसे ख़ास बनाते हैं.
Photo: ITG
नई काइनेटिक डीएक्स में स्पेशल एलईडी हेडलाइट देखने को मिलता है, जिसके दोनों ओर 'काइनेटिक लोगो के शेप' वाले एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट (DRL's) दिए गए हैं.
Photo: ITG
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 4.8kWh की पावर जेनरेट करता है. इसकी टॉप-स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस स्कूटर में 3 अलग-अलग राइडिंग मोड (रेंज, पावर और टर्बो) दिए गए हैं.
Photo: ITG
Kinetic DX में कंपनी ने 8.8 इंच आइकॉनिक इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया है, जिसका डिज़ाइन पुराने काइनेटिक डीएक्स स्कूटर से प्रेरित है.
Video: Kineticev.in
इस स्कूटर को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. जिसकी मदद से कॉल, मैसेज, नेविगेशन और म्यूजिक जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है.
Video: Kineticev.in
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.6kWh की क्षमता का लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है. जो फ्लोरबोर्ड के नीचे लगाया गया है.
Video: Kineticev.in
कंपनी का दावा है कि, ये बैटरी सिंगल चार्ज में स्कूटर को 116 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
Video: Kineticev.in
इसमें एक पोर्टेबल चार्जिंग किट को स्कूटर के फ्रंट एप्रन में दिया गया है. आपको केवल फ्लैप खोलकर चार्जिंग केबल बाहर निकालना है और इसे सॉकेट से कनेक्ट कर बैटरी चार्ज कर सकते हैं.
Video: Kineticev.in
इसमें इजी फ्लीप फंक्शन भी दिया गया है. जिसके लिए हैंडलबार पर ही बटन दिया गया है. इसे ऑन करते ही साइड फुट-रेस्ट (पैर रखने वाला स्टैंड) बाहर निकल जाता है.
Video: Kineticev.in
फुली मेटल बॉडी वाले इस स्कूटर में कंपनी ने 704 मिमी लंबी सीट दी है. इसमें 37 लीटर अंडर सीट स्टोरेज स्पेस भी मिलता है, जिसमें स्मार्टफोन चार्जिंग की भी सुविधा है.
Video: Kineticev.in
कंपनी ने इसमें काइनेटिक असिस्ट बटन दिया है. जिससे कोई भी परेशानी होने पर ये स्कूटर आपके कनेक्टेड स्मार्टफोन के जरिए सीधे काइनेटिक सर्विस सेंटर को काल लगाएगा.
Photo: ITG
इसमें रेगुलर चाबी (Key) की जगह पर पासवर्ड प्रोटेक्शन लॉक और अनलॉक फेसिलिटी दी जा रही है. जिसे यूजर स्कूटर के इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के नीचे दिए बटन से एक्सेस कर सकते हैं.
Video: Kineticev.in
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर बतौर स्टैंडर्ड 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी मिल रही है. जिसे एक्सटेंडेड वारंटी लेकर 9 साल या 1 लाख किमी तक बढ़ाया जा सकता है.
Photo: Kineticev.in