भीषण गर्मी में भी कूल ड्राइविंग! वेंटिलेटेड सीट के साथ आती हैं ये 5 सस्ती कारें

4 April 2025

BY: Aaj TaK Auto

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान बढ़ने लगा है. ऐसे में ड्राइविंग के समय कार के केबिन और सीट का ठंडा रहना बहुत ही जरूरी होता है.

केबिन को तो आप एयर कंडिशन (AC) की मदद से ठंडा कर लेते हैं. लेकिन लैदर और रेक्सीन की सीट हीट के चलते काफी गर्म हो जाती है. 

ऐसे में वेंटिलेटेड सीट का चलन तेजी से बढ़ रहा है. आज हम आपको देश में मौजूद टॉप 5 उन किफायती कारों के बारे में बताएंगे जो वेंटिलेटेड सीट के साथ आती हैं. देखें लिस्ट- 

मारुति की प्रीमियम 6-सीटर एमपीवी XL6 में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो CNG ऑप्शन में भी आती है. इसमें वेंटिलेटेड सीट का भी ऑप्शन है.

कीमत: 11.71 लाख

Maruti XL6

प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज के इस रेसर वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस फीचर पैक्ड एसयूवी में भी वेंटिलेटेड सीट का विकल्प मिलता है. 

कीमत: 9.50 लाख

Tata Altroz Racer

सेल्टॉस और सॉनेट के बीच आने वाली ये कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें भी वेंटिलेटेड सीट दिया गया है.

कीमत: 9.00 लाख

Kia Syros

टाटा नेक्सन 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. ये एसयूवी डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ CNG वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.

कीमत: 8.90 लाख

Tata Nexon

स्कोडा की सबसे सस्ती कार काइलैक में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी वेंटिलेटेड सीट दी गई है.

कीमत: 7.89 लाख

Skoda Kylaq